कन्नौज के इंदरगढ़ क्षेत्र में एक ट्रक ने स्कूटी सवार ग्रामीण को रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भागने के प्रयास में ट्रक ने पहले बस में टक्कर मारी और फिर कुछ दूरी पर दो ग्रामीणों को टक्कर मार दी। जिससे वह लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया, जिससे सड़क पर जाम लग गया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कलसान गांव के रहने वाले भानू प्रताप सिंह बैस उर्फ भन्नू (50) गुरुवार शाम गांव के बाहर सब्जी खरीदने स्कूटी से गए थे। यहां सड़क किनारे खड़े भानू प्रताप को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गए और ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। एक्सीडेंट देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने ट्रक भगा दिया। इस बीच सामने से आ रही बस को रगड़ते हुए ट्रक निकल गया। जिससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई, हालांकि बस में सवार लोग सुरक्षित बच गए। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर विशेनेपुर्वा गांव के बाहर सड़क किनारे खड़े रमेश राजपूत और जगतापुर गांव निवासी मुकेश गिहार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भानू प्रताप के शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण उत्तेजित हो गए और ट्रक ड्राइवर को पकड़ने की मांग करने लग गए। यहां ग्रामीणों ने तिर्वा-सौरिख रोड पर जाम लगा दिया। हालांकि कुछ देर में ही इंदरगढ़ थाना पुलिस ने मरहाला तिराहे के पास से ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में ले लिया। उधर इंदरगढ़ थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने ट्रक ड्राइवर के पकड़े जाने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया।
https://ift.tt/LOCIhmv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply