मुरादाबाद के सिडावली गांव में एक किसान को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा करने के आरोपी 2 हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जबकि 2 अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं। दबंगों ने ग्रामीण को इतना मारा था कि उसे मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस हमले में ग्रामीण के दांत टूट गए और उसे बेहद नाजुक हालत में अस्पताल में एडमिट किया गया है।भगतपुर पुलिस ने इस मामले में भोजपुर के सिडावली गांव निवासी सालगराम की तहरीर पर आरोपियों गुलफाम, आजम और मोसीम के खिलाफ FIR दर्ज की थी। पीड़ित का कहना है कि घटना में हासिम, शमीर, शाहिद और अखलाक भी शामिल थे। मामले में इलाके के दरोगा पर आरोपियों को बचाने के आरोप लग रहे थे।
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सिडावली निवासी सालगराम का कहना है कि उनके खेत का रकबा भगतपुर थाना क्षेत्र में आता है। सालगराम ने कहा कि 19 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे वह अपने खेत पर मौजूद था। तभी रास्ता निकालने को लेकर गांव के ही गुलफाम पुत्र पीरवक्श, आजम पुत्र अखलास और मोसीम पुत्र शाहिद ने उससे विवाद शुरू कर दिया।ग्रामीण का कहना है कि आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की और फिर लाठी-डंडो से उसकी पिटाई शुरू कर दी। हमलावर तब तक ग्रामीण को पीटते रहे जब तक वह लहूुलुहान होकर बेहोश नहीं हो गया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए। इस मामले में हरकत में आई पुलिस ने 4 में से 2 आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। जबकि 2 हमलावर अभी तक फरार हैं।
https://ift.tt/BiXcnt9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply