एटा के निधौली कलां विकास खंड के खेड़ा निजाम गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह से मुलाकात की। उन्होंने गांव में धार्मिक स्थल और सरकारी स्कूल के पास स्थित शराब के ठेके को हटाने की मांग करते हुए एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर के निकट ठेका होने के कारण शराब पीने वाले लोग पूजा-अर्चना के लिए आने वाली महिलाओं और बच्चों पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। वे खुले में पेशाब भी करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। शिकायतकर्ताओं में से एक सुधीर बाबा ने बताया कि शराबी आए दिन मंदिर पर शराब पीते हैं और उन्हें परेशान करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक बार शराबियों ने उन्हें कोठारी में बंद कर दिया था। महिला अनार देवी ने जानकारी दी कि शराब के ठेके के पास ही बच्चियां ट्यूशन पढ़ने जाती हैं, जिन पर शराबी लड़के आते-जाते समय टिप्पणी करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शराबी अपनी दिन भर की कमाई शराब में बर्बाद कर देते हैं। ग्रामीण राजपाल सिंह ने बताया कि मंदिर पर पूजा करने जाने वाली महिलाएं शराबियों की हरकतों के कारण शर्मिंदगी महसूस करती हैं और कई बार वापस लौट जाती हैं। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। शिकायत करने वालों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी शामिल थे। इनमें अरविन्द कुमार, रहीस पाल, भजन लाल, ब्रजेश यादव, छोटे लाल माखन, सत्यभान, श्याम सिंह, राम बकील, अनोख लाल, रामगोपाल, देवेन्द्र और झम्मन सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।
https://ift.tt/SyTNXeD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply