बिजनौर में पुराना धामपुर ग्रामीण उत्थान संरक्षण समिति के बैनर तले कई ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत हुसैनपुर में हुए विकास कार्यों में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं। उनका आरोप है कि ग्राम सभा की कोई भी बैठक नियमानुसार आयोजित नहीं की गई और न ही ग्राम पंचायत में गठित समिति की कोई बैठक हुई। उन्होंने विशेष रूप से फतेहपुर लाल रोड और पंचायत क्षेत्र के पश्चिम में उत्तर कॉलेज मदन मार्ग के किनारे खाद के गड्ढों के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया। ग्रामीणों के अनुसार, इन कार्यों में सीमेंट का उपयोग बहुत कम किया गया, जिससे गुणवत्ता प्रभावित हुई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान जागेश, मोहित कुमार, शमशेर सिंह, दुष्यंत कुमार, अनिल, अशोक कुमार, शमशेर और मानसिंह सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
https://ift.tt/x8qLRVy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply