गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित गौर सेंट्रल मॉल में ‘धुरंधर’ फिल्म के प्रदर्शन के दौरान विवाद हो गया। नाबालिग दर्शकों के लिए फिल्म रोके जाने पर मॉल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, कुछ नाबालिग बच्चे अपने परिजनों के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। फिल्म शुरू होने के कुछ देर बाद ही मॉल प्रबंधन ने अचानक इसे बीच में रोक दिया। स्क्रीन बंद होने से दर्शक हैरान रह गए और बच्चों में भी भ्रम की स्थिति बन गई। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को फिल्म देखने की अनुमति नहीं सिनेमाघर के मैनेजर और स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के माता-पिता से बात की। प्रबंधन ने बताया कि नियमों के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह फिल्म देखने की अनुमति नहीं है, इसलिए फिल्म को रोका गया। वहीं, अभिभावकों ने प्रबंधन के इस फैसले पर आपत्ति जताई। उनका तर्क था कि टिकट काउंटर पर उम्र संबंधी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी और टिकट भी बिना किसी आपत्ति के जारी कर दिए गए थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई। इस दौरान सिनेमाघर में मौजूद अन्य दर्शकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा। विवाद का यह वीडियो किसी दर्शक ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ समय तक चली बातचीत और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद फिल्म को दोबारा शुरू किया गया, जिससे दर्शकों ने राहत की सांस ली और फिल्म देखना जारी रखा।
https://ift.tt/bQeV6g7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply