बरेली में गुरुवार को आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय प्रमुख अमित राठौर के नेतृत्व में एक प्रदर्शन किया गया। संगठन ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस ज्ञापन में गौ माता को “राष्ट्र माता” का दर्जा प्रदान करने और देशभर में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मुख्य मांगें उठाई गईं।अमित राठौर ने इस अवसर पर कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने बताया कि गाय का दूध, दही, घी, गोबर और गौमूत्र मानव जीवन तथा पर्यावरण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। राठौर ने जोर दिया कि यह केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा मुद्दा है।उन्होंने तर्क दिया कि यदि गाय को “राष्ट्र माता” का दर्जा मिलता है, तो उनके संरक्षण के लिए कानून और व्यवस्था अधिक मजबूत होगी। इससे गौशालाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और बेसहारा गायों की उचित देखभाल सुनिश्चित की जा सकेगी। राठौर ने देशभर में बेसहारा गायों की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए केंद्रीय स्तर पर सख्त कानून बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। संगठन की अन्य मांगों में गौशालाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना और गायों के संरक्षण को बढ़ावा देने वाले विभिन्न कदम उठाना शामिल है। इस प्रदर्शन में गौतम कश्यप, अंशुल सक्सेना, पवन पंडित, हर्ष वर्मा, आदित्य गुप्ता, गौरी महाराज, शुभम श्रीवास्तव, ललित कश्यप, आकाश प्रजापति, मोना श्रीवास्तव, पलक श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव, रनों शर्मा, मोहिनी हिन्दू, सुजाता मिश्रा, नीतू श्रीवास्तव, बर्षा सक्सेना, गीता, सुमन भाटिया, प्रियंका कपूर, डिम्पल, विशाल बाबा, तेजपाल गंगवार, आयुष वर्मा और रवि शंकर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/uCA0atT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply