गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘वंदेमातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। छात्रों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक लघु नाटक के माध्यम से भारतीय जवानों के अदम्य शौर्य और आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई को जीवंत कर दिया, जिससे समारोह राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीआईजी चितरंजन महापात्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक सोमिल कुशवाहा और प्रधानाचार्या पिंकी शुक्ला ने डीआईजी महापात्रा, उनकी पत्नी और विशिष्ट अतिथि लोकेश गुप्ता (उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष) का पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। छात्रों ने देश के प्रति मंच पर सजीव प्रस्तुति दी समारोह का सबसे आकर्षक और भावनात्मक प्रस्तुतिकरण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रहा। लगभग आधे घंटे के इस लघु नाटक में छात्र-छात्राओं ने भारतीय जवानों के शौर्य, बलिदान और देश के प्रति निष्ठा को मंच पर सजीव रूप में प्रस्तुत किया। दमदार संवाद, प्रभावशाली अभिनय और देशभक्ति गीतों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया, जिसके दौरान बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट और जयघोष गूंजते रहे। छात्र और शिक्षिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही, विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करते हुए पारंपरिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों ने ‘अनेकता में एकता’ के भाव को सशक्त रूप से दर्शाया। कार्यक्रम के दौरान शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
https://ift.tt/zMEoQuP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply