गोंडा जिले की कोतवाली देहात पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया है। अभिषेक यादव वर्ष 2023 से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इनाम घोषित होने के बाद गोंडा देहात कोतवाली पुलिस जौनपुर सहित कई जिलों में लगातार दबिश दे रही थी। न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया था और सीआरपीसी की धारा 82 के तहत उसे फरार घोषित किया जा चुका था। विवेचक ने कई बार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि इनामी बदमाश अभिषेक यादव अपने गृह जनपद जौनपुर में छिपा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम जौनपुर रवाना हुई। टीम ने ग्राम बधवारा में दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप-निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी, उप-निरीक्षक विजय बहादुर यादव, उप-निरीक्षक संदीप कुमार और आरक्षी जागेश्वर गौड़ शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गोंडा लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/FlL38IW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply