बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में गौकशी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे दो शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दोनों बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी। घायल हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से अवैध असलहे और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। रात में की गई घेराबंदी
पुलिस के मुताबिक 17 और 18 दिसंबर की रात थाना बारादरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घुमंतु गौवंशीय पशुओं की तलाश में लगे दो संदिग्ध व्यक्ति फाइव एंक्लेव के पीछे खेतों और जंगल के पास घूम रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस देखते ही शुरू की फायरिंग
घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम को देखते ही संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरा देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्तों के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। घायल बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को मौके से दबोच लिया और तत्काल जिला अस्पताल बरेली भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तारी, बरामदगी और मुठभेड़ के संबंध में थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। ये हैं गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में पहला रिजवान उर्फ पिन्ना पुत्र इस्राइल निवासी सूफी टोला थाना बारादरी जनपद बरेली है। दूसरा अभियुक्त जुनैद पुत्र जाकिर निवासी कटी कुईया, अबु बकर मस्जिद सैलानी के पास थाना बारादरी जनपद बरेली का रहने वाला है। भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद
पुलिस ने रिजवान उर्फ पिन्ना के कब्जे से 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं जुनैद के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस मिला है। दोनों के पास से संयुक्त रूप से मीट काटने का बड़ा लकड़ी का गुटका, तीन चाकू, तीन रस्सियां, एक टॉर्च, चार प्लास्टिक की बोरियां बरामद की गई हैं। पूछताछ में कबूला जुर्म
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वे सुनसान इलाकों में घुमंतु गौवंशीय पशुओं की तलाश करते थे। मौका मिलते ही पशुओं को काटकर उनका मांस गुप्त रूप से बेच देते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। इस पुलिस टीम ने दिया ऑपरेशन को अंजाम
इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय, उप निरीक्षक विनय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रामवीर सिंह, उप निरीक्षक मनीष भारद्वाज, हेड कांस्टेबल साबिर अली, हेड कांस्टेबल विनोद, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल सिद्धान्त चौधरी और कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह शामिल रहे। एसएसपी बोले, अपराधियों पर जारी रहेगा सख्त एक्शन
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बरेली में गौकशी और संगठित अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम ने साहस और सतर्कता के साथ कार्रवाई कर बड़ी वारदात को टाल दिया। किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जनवरी से अब तक बरेली में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
जनवरी से अभी तक बरेली में 100 से अधिक पुलिस मुठभेड़ हो चुकी हैं। इन मुठभेड़ों में ज्यादातर बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक कुख्यात डकैत शैतान पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है।
https://ift.tt/G7morgu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply