बहराइच पहुंचे बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने लोगों के साथ जमकर डांस किया। बच्चे भी अपने फेवरेट हीरो संग जमकर ठुमके लगाते दिखे। गोविंदा मंगलवार को मेट्रो डांस एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कर आयोजकों और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। गोविंदा इस कार्यक्रम में बतौर जज शामिल होने पहुंचे थे। दरअसल, सोनी श्रीवास्तव बहराइच में काफी समय से मेट्रो डांस एकेडमी चला रही हैं। इनकी एकेडमी का मकसद नृत्य और कला के प्रति आकर्षित बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम का आयोजन किसान पीजी कॉलेज में किया गया था। प्रोग्राम की 3 फुटेज देखिए… फेवरेट सॉन्ग ‘सोना कितना सोना है’ पर नाचे गोविंदा गोविंदा ने बच्चों के साथ ‘कहदीं पों-पों, सोना कितना सोना है और तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है’ गाने पर जमकर डांस किया। इस दौरान गोविंदा को देखने के लिए करीब दो हजार लोग पहुंचे। गोविंदा कार्यक्रम में करीब 8 बजे पहुंचे थे। वह यहां करीब 2 घंटे तक रुके। गोविंदा ने कहा- मैं आज सोनी श्रीवास्तव और अनुज श्रीवास्तव की ओर से डांस में इंट्रेस्ट रखने वाले बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए योगदान देने आया हूं। मैंने एक दिन कहा था कि दुबई फिल्म सिटी हो जाएगी और दुबई फिल्म सिटी हो गई। आप लोगों की दुआ से और मां-बाप के आशीर्वाद से मेरे मुंह से जो निकलता है वो सही हो जाता है। इसलिए मैं मंच से किसी बच्चे के लिए, किसी के लिए कोई गलत बात नहीं कहता। ———————— ये खबर भी पढ़ें… आगरा पुलिस ने मारते-मारते दोनों पैर तोड़े, हत्या के केस में उठाया, बोला- जमकर डंडे बरसाए आगरा में हत्या के मामले में उठाए गए 35 साल के युवक को पुलिस ने थर्ड डिग्री दी है। पुलिस ने दो दिन तक उसे टॉर्चर किया। उसने बताया- पुलिस मुझ पर हत्या कबूलने के लिए प्रेशर बना रही थी। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/f2c87xj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply