18 दिसंबर को गोल्ड स्टार क्लब मेरठ की सभा शर्मा स्मारक में धूमधाम के साथ संपन्न हुई। इस बार कार्यक्रम का थीम ‘एक अनोखी शादी’ रहा, जिसमें कन्या के जन्म से लेकर शादी तक का शानदार सफर मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया गया। पूरे आयोजन में सदस्यों ने जमकर मस्ती की और संगीत की धुनों पर खूब डांस किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मां की वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीना सिंगला ने की, वहीं सचिव की भूमिका अंजू अग्रवाल ने निभाई। थीम के तहत ‘मेरे घर आई एक नन्ही परी’ के साथ कन्या के जन्म और उसके बाद की खुशियों को दर्शाया गया। इसके बाद ‘सुन सुन सुन दीदी तेरे लिए एक रिश्ता आया है’ जैसे गीतों पर रस्मों का मंचन हुआ। सात फेरों की रस्म और विदाई के भावुक पल दर्शकों को बांधे रहे। वहीं संगीत के दौरान सदस्यों ने डांस और फन एक्टिविटीज के साथ माहौल को और रंगीन बना दिया। मेघा दुल्हन और पारुल दूल्हा बनकर मंच पर उतरे और दोनों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में और भी चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सपना, डिंपल, मीणा, पारुल, मेघा, सपना, रूपाली, दीपाली, निशा, नेहा, दीपा, सीमा, सोनिया, मनीषा, आंचल, मनीषा, पूनम, रिचा, सुषमा, बबीता, अंशु, छवि, दीपाली, पल्लवी, सारिका, कंचन रस्तोगी, श्वेता आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
https://ift.tt/6Xl8Tbd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply