गोरखपुर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर बराबर ध्यान देना जरूरी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। यह बात सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आर्य नगर उतरी में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रामनाथ गुप्ता ने कही। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से कहा कि खेलों के माध्यम से उनकी प्रतिभा निखरती है। छात्रों को जीवन में अपना लक्ष्य स्पष्ट रूप से तय करना चाहिए और उसे हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना सिखाते हैं, जो आगे चलकर सफलता की मजबूत नींव बनते हैं। खेलों को लेकर बदल रही सोच
कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि पहले यह माना जाता था कि खेलकूद से पढ़ाई प्रभावित होती है, लेकिन आज यह धारणा पूरी तरह बदल चुकी है। वर्तमान समय में खिलाड़ी खेल के जरिए ऊंचे मुकाम तक पहुंच रहे हैं और अपने परिवार व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु प्रताप सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए सभी खेलों में भाग लेने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। आभार ज्ञापन और शुभकामनाएं
संस्थान प्रमुख शिव जी सिंह ने आभार ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों और आयोजन से जुड़े लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे जिस भी क्षेत्र में मेहनत करेंगे, उसमें सफलता जरूर मिलेगी। कई खेलों में दिखा जोश
वार्षिक खेलकूद समारोह में रस्सा कशी, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन और शॉटपुट सहित कई खेल आयोजित किए गए। प्रतियोगिताओं के दौरान छात्रों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल रहा। समारोह में मैच रेफरी प्रवीण कुमार पांडेय और ओमनाथ कश्यप के साथ विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, बड़ी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
https://ift.tt/lcG0Cza
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply