गोरखपुर के डीएम ऑफिस पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिलेगा। जब एक छोटी सी बच्ची अचानक से उनसे मिलने पहुंच गई। UKG में पढ़ने वाली जिज्ञासा सोमवार को स्कूल बंक करती है और डीएम ऑफिस पहुंच जाती। कर्मचारी जब उससे पूछते है कि क्या काम है, बताओ तो वो कहती मुझे डीएम सर से मिलना है,उन्हीं से काम है। कर्मचारी भी आश्चर्य में पड़ जाते हैं। बात डीएम दीपक मीणा तक गई। उन्होंने बच्ची को अंदर बुलाया। डीएम ने पूछा- यहां क्यों आई हो? तब जिज्ञासा ने बताया कि मुझे डीएम बनना है। इसलिए आपको देखने आई हूं। डीएम साहब दिखते कैसे हैं। वह क्या काम करते हैं। DM ने कहा- अच्छे से पढ़ाई करो
डीएम दीपक मीणा ने मुस्कुरा के पूछा किस स्कूल में पड़ती हो। स्कूल छोड़कर आ गयी। उन्होंने आगे पूछा कि तुम्हारे दिमाग में कैसे आया कि तुम्हें डीएम बनना है? छात्रा ने बताया कि वह कार्मल स्कूल में कक्षा यूकेजी में पड़ती है। उसने कहा घर पर सभी लोग कहते हैं, तुम्हें डीएम बनना है। इसलिए आपसे मिलने आई हूं। उसकी बात सुनकर डीएम ने कहा- पहले अच्छे से पढ़ाई करो। अपने माता पिता की बात को मानना। तुम डीएम बन जाओगी। जिज्ञासा के साथ खिंचवाई फोटो उन्होंने बच्ची को बड़े ही प्यार के साथ अपने पास बुलाया और फोटो खिंचवाई। जिज्ञासा बहुत खुश हुई। उसने मुस्कुराते हुए कहा कि डीएम साहब बहुत अच्छे हैं। हमें अब आगे अच्छे से पढ़ाई करके डीएम बनना है। यह सब दृश्य देखकर ऑफिस में उपस्थित फरियादी अपनी परेशानी भूलकर मुस्कुराते हुए नजर आएं। सभी ने छात्रा जिज्ञासा के सपनों को सराहा। बेटी बड़ी होकर डीएम बनना चाहती
वहीं पिता डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बेटी बड़ी होकर डीएम बनना चाहती है। उसकी इच्छा डीएम से मिलने की इच्छा थी। इसलिए आज लेकर आया। डीएम से मिलकर मैं और बेटी जिज्ञासा बहुत खुश है। डीएम साहब बहुत अच्छे है।
https://ift.tt/l2tS0Uc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply