गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित स्मार्ट बाजार में एक कस्टमर को मारने पीटने का मामला सामने आया है। मोहद्दीपुर स्थित स्मार्ट बाजार में परिवार के साथ कस्टमर खरीदारी करने गया था। आरोप है कि बिलिंग के दौरान कैशियर और कर्मचारियों ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर पीटा। जिससे गंभीर चोट भी आई है। वहीं स्मार्ट बाजार के कर्मचारी की तरफ से भी तहरीर देने की तैयारी चल रही है। कर्मचारी का कहना है कि पहले मेरे ऊपर हमला किया गया है। इसके बाद बचाव में मेरे साथ कर्मचारी आए। वहीं इस घटना का सीसीटीवी कैमरे का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल मोहद्दीपुर निवासी करन सिंह की तहरीर पर कैंट थाने में स्मार्ट बाजार के बिल काउंटर पर बैठने वाले कर्मचारी श्याम चौबे, रणवीर समेत 10-12 अज्ञात के खिलाफ रविवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई है। वायरल वीडियो में कस्टमर थप्पड़ बरसाते दिखा कैंट पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं इस घटना का एक वीडियो वायरल हाे रहा है। लोगों का कहना है कि पहले कस्टमर ने ही लड़ाई की शुरूआती की थी। आरोप है कि करन सिंह ने घरेलू सामान खरीदकर बिलिंग करा रहे थे। इस दौरान उन्हें याद आया कि और सामान लेना है। फिर वे लाइन में आगे ही अपना सामान रखकर और सामान खरीदने चले गए। इससे पीछे खड़े कस्टमर हल्ला करने लगे। तब काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने करन का बिलिंग छोड़कर अन्य कस्टमर का बिल बनाने लगा। तभी करन वापस आया। दूसरे कस्टमर का बिल बनता देख वह नाराज हो गया। इसके बाद वह बिल बना रहे कर्मचारी पर थप्पड़ बरसाने लगा। थोड़ी देर बाद स्टोर के अन्य कर्मचारी भी वहां एकत्रित हो गए। इसके बाद कर्मचारी की तरफ से भी मारपीट की गई। घटना के तुरंत बाद कैंट थाने जाकर करन ने एफआईआर दर्ज करा दी। दूसरी तरफ अब स्मार्ट बाजार के कर्मचारी की तरफ से भी तहरीर देने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी को भी चोट आई है। अब जानें पूरा मामला मोहद्दीपुर निवासी करन सिंह ने बताया कि रविवार अपराह्न 3 बजे के आसपास परिवार के साथ स्मार्ट बाजार घरेलू सामान खरीदने गया था। इस दौरान करीब एक घंटे तक वहां घूमकर खरीदारी की। परिवार ने घरेलू सामान पसंद कर लिए। सामान को टोकरी में रखकर बिलिंग काउंटर पर पहुंचा। वहां पर सारा सामान भी रख दिया। पहले वह मेरा बिल बना रहा था। तभी अचानक मेरे पीछे वाले ने आवाज लगाई। तब कर्मचारी मेरा छोड़कर दूसरे कस्टमर का बिल बनाने लगा। मैंने विरोध करते हुए कहा कि पहले यहां मैं आया हूं। इसलिए मेरा बिल पहले बनना चाहिए। मेरे विरोध करने पर बिलिंग काउंटर पर बैठा कर्मचारी मुझे गालियां देते हुए मारने की धमकी देने लगा। तब मैंने और परिवार के लोगों ने उसका विरोध किया। इससे नाराज होकर उससे सारे कर्मचारियों को एकत्रित कर लिया। इसके बाद 10-12 लोग मिलकर मुझे घसीटते हुए एक रूम में लेकर गए। कमरा बंद कर सभी मिलकर लात घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। काफी देर तक वे लोग मुझे मारते पीटते रहे। इस दौरान मेरा परिवार बचाने की गुहार लगाता रहा। इस घटना में मुझे गंभीर चोटें आई हैं। स्मार्ट बाजार में अन्य कस्टमर भी कर्मचारियों की हरकत से दहशत में आ गए। इस संबंध में कैंट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्टोर पर जाकर पूछताछ की गई है। दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाए हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/HSqXg2N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply