DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर-स्टेशन पर सुबह के जगह रात को पहुँच रही ट्रेन:घंटों प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री, जानिए कैंसिल हुई गाड़ियों के नाम

ठंड बढ़ते ही कोहरे का असर रेल यातायात पर दिखाई देने लगा है। खासकर रात में चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें गोरखपुर आते–आते 5 से 10 घंटे तक देर हो रही हैं। कुछ ट्रेनों की देरी तो 15 से 20 घंटे तक दर्ज की गई है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूर से आने वाले यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर पहले आकर घंटों ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। कई ट्रेनें घंटों लेट बरौनी–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, जिसे शुक्रवार को दोपहर 3 बजे गोरखपुर पहुंचना था, 8 घंटे लेट होकर रात 11:15 बजे पहुंची। मानसी–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, जो सुबह गोरखपुर पहुँचने वाली थी, 12 घंटे की देरी से रात में गोरखपुर आई। दरभंगा–नई दिल्ली स्पेशल भी दोपहर में आने की बजाय 8 घंटे देरी से रात में पहुँची। अवध एक्सप्रेस, जिसे गोरखपुर शाम 5 बजे पहुँचना था, 8 घंटे की देरी से अगले दिन 2 बजे पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
कोहरे ने बिगाड़ा रेल संचालन रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे की वजह से रात के समय चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी करनी पड़ रही है। सुरक्षा के तहत कई ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जा रहा है।
जो ट्रेनें अत्यधिक देर से चल रही थीं, उनमें से कुछ को निरस्त भी करना पड़ा है। फॉग सेफ्टी डिवाइस से मिलेगी मदद रेल प्रशासन ने बताया कि ट्रेनों में लगभग सभी लोकोमोटिव पर फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाए गए हैं। कोहरा होने पर यह उपकरण लोको पायलट को आगे आने वाले सिग्नल और अन्य महत्वपूर्ण संकेतों की जानकारी देता है, जिससे सुरक्षित संचालन में मदद मिलती है। पूजा विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण रेलवे प्रशासन ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया है। निरस्त गाड़ियाँ -05575 सहरसा–आनन्द विहार टर्मिनस (3 व 10 दिसम्बर 2025)
-05576 आनन्द विहार टर्मिनस–सहरसा (2, 9 व 16 दिसम्बर 2025)
-05579 पूर्णिया कोर्ट–आनन्द विहार टर्मिनस (30 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025)
-05580 आनन्द विहार टर्मिनस–पूर्णिया कोर्ट (3 से 17 दिसम्बर 2025)
-04137 ग्वालियर–बरौनी (3 से 28 दिसम्बर 2025)
-04138 बरौनी–ग्वालियर (4 से 29 दिसम्बर 2025)
-04097 हसनपुर रोड–नई दिल्ली (30 नवम्बर 2025)
-04098 नई दिल्ली–हसनपुर रोड (29 नवम्बर 2025) रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले गाड़ियों की स्थिति अनिवार्य रूप से जाँच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।


https://ift.tt/ro8fwZS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *