ठंड और घने कोहरे का असर शुक्रवार को ट्रेनों के संचालन पर साफ दिखाई दिया। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह से लेकर शाम तक 10 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचीं। इससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही और लोग घंटों तक ट्रेन का इंतजार करते नजर आए। सबसे ज्यादा देरी नई दिल्ली–दरभंगा स्पेशल ट्रेन (02570) में रही। यह ट्रेन करीब 20 घंटे की देरी से गोरखपुर स्टेशन पहुंची। वहीं गोरखधाम एक्सप्रेस (12556) लगभग 10 घंटे लेट रही। वैशाली एक्सप्रेस (15566) अपने तय समय से करीब 6 घंटे 30 मिनट देरी से पहुंची। इसके अलावा चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (14009) 12 घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। यह ट्रेन जो सुबह पहुंचनी थी, वह शाम को स्टेशन पर आई। अवध एक्सप्रेस (19038) भी करीब 3 घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेनों के देर से आने के कारण स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री ठंड में प्लेटफार्म पर बैठे ट्रेन का इंतजार करते रहे। कुछ ट्रेनें सुबह की जगह शाम को पहुंचीं, जिससे यात्रियों की आगे की यात्रा भी प्रभावित हुई। यात्रियों का कहना है कि अगर कोहरे के कारण ट्रेनें इतनी ज्यादा लेट हो रही हैं, तो रेलवे को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं या समय की सही जानकारी दी जाए, ताकि लोगों को बेवजह परेशान न होना पड़े। फिलहाल मौसम की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर कर लें।
https://ift.tt/BheMzjW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply