पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की ओर से आयोजित 69वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 का आगाज़ 26 नवंबर से गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 26 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी। देशभर से आई सभी टीमें गोरखपुर पहुंच चुकी हैं।
चैंपियनशिप का शुभारंभ 26 नवंबर को दोपहर 3 बजे पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल करेंगे। प्रतियोगिता से पहले टीमों के साथ बैठक 25 नवंबर को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह, सभी टीमों के कोच, अधिकारी और रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (नई दिल्ली) के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में प्रतियोगिता के नियम, टीमों के पूल, मैदान की तैयारी और आयोजन से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। 18 टीमें लेंगी हिस्सा इस बार चैंपियनशिप में देश के विभिन्न रेल जोनों से कुल 18 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, उत्तर रेलवे, दक्षिण रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वी तटीय रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे और मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे की टीमें शामिल हैं। लगभग 300 खिलाड़ी, निर्णायक और अधिकारी इस आयोजन में भाग लेंगे। इनमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी असबल राय, आगा मुथु, अभिलाष चौधरी, रोहित सिंह, विपुल, पी.सी. ज्योतिष और अर्जुन पुरस्कार विजेता कोच कपिल देव भी शामिल होंगे। मैदान की तैयारियां पूरी सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ खिलाड़ी सुधीर सिंह, संकटा सिंह और अतुल सिंह मैदान की तैयारी का काम संभाल रहे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे टीम के कोच विनोद सिंह, रमेश राय और अजय राय की देखरेख में खिलाड़ी — शिवेंद्र विक्रम सिंह, रॉनी, रोहित सिंह, सौरभ सिंह, नवीन बालियान, अभिलाष चौधरी, सोनू सिंह, मुकुल, युवराज, विकास, नसीफ और गुरु — प्रतियोगिता के लिए मेहनत कर रहे हैं। मैदान को दिन और रात दोनों समय खेलने लायक तैयार किया गया है और रोशनी की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। वॉलीबॉल प्रेमियों के लिए बड़ा मौका गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के खेलप्रेमियों को इस चैंपियनशिप में बेहतरीन स्तर का वॉलीबॉल देखने का मौका मिलेगा। साथ ही यहां के उभरते खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख पाएंगे।
https://ift.tt/D9Be0Yc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply