गोरखपुर से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब रेल सफर पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। भारतीय रेलवे ने स्लीपर और एसी कोच के किराए में बढ़ोतरी लागू कर दी है। नई दरों के बाद लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को अतिरिक्त किराया देना होगा। रेलवे की ओर से 21 दिसंबर से किराए की संशोधित दरें लागू कर दी गई हैं। नई व्यवस्था के तहत स्लीपर कोच में यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर एक पैसा और एसी कोच में यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर दो पैसा अतिरिक्त जोड़ा गया है। बढ़ा हुआ किराया शुक्रवार से सभी ट्रेनों में प्रभावी हो गया है। दिल्ली रूट पर बढ़ा यात्रियों का खर्च नई दरों के अनुसार गोरखपुर से दिल्ली तक 845 किलोमीटर की यात्रा पर स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को आठ रुपये 45 पैसा अधिक देना होगा। वहीं एसी कोच में यात्रा करने वालों को 16 रुपए 90 पैसा अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ेगा। इस रूट पर रोजाना बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती है, ऐसे में बढ़ोतरी का असर साफ दिखेगा। मुंबई रूट पर भी जेब पर असर गोरखपुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक 1686 किलोमीटर की दूरी तय करने पर स्लीपर कोच का किराया 16 रुपये 86 पैसा और एसी कोच का किराया 33 रुपये 72 पैसा बढ़ गया है। लंबी दूरी होने के कारण इस रूट पर किराए में बढ़ोतरी यात्रियों को ज्यादा महसूस हो रही है। नियमित यात्रियों पर बढ़ा आर्थिक दबाव किराए में हुई इस बढ़ोतरी से खास तौर पर वे यात्री प्रभावित होंगे, जो नौकरी, पढ़ाई, कारोबार या इलाज के लिए नियमित रूप से रेल यात्रा करते हैं। यात्रियों का कहना है कि पहले से ही महंगाई बढ़ी हुई है और अब रेल किराए में इजाफा उनकी मासिक खर्च योजना को और प्रभावित करेगा। रेलवे की नई किराया व्यवस्था सभी लंबी दूरी की ट्रेनों पर लागू होने से आने वाले दिनों में गोरखपुर से जुड़े अन्य मार्गों पर भी यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना पड़ेगा। गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली और होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यह बढ़ोतरी अब साफ नजर आने लगी है।
https://ift.tt/FqOXPwl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply