सर्दियों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर सहित पूर्वांचल के यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेल प्रशासन ने दिल्ली और मुंबई के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन 6 फेरों में किया जाएगा, जिससे यात्रियों को त्योहार और छुट्टियों के दौरान बेहतर सुविधा मिल सकेगी। गोरखपुर से दिल्ली के लिए दो दिन चलेगी विशेष ट्रेन गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनस के बीच 07 एवं 08 दिसंबर को विशेष ट्रेन 05591 चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर से शाम 6 बजे रवाना होगी और खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद होते हुए सुबह 7.30 बजे आनंद विहार पहुँचेगी। वापसी में 05592 आनंद विहार–गोरखपुर विशेष ट्रेन 08 और 09 दिसंबर को सुबह 10 बजे दिल्ली से खुलेगी और रात 11.45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 20 थर्ड एसी के कोच शामिल हैं। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। गोरखपुर से मुंबई के लिए विशेष ट्रेन गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के लिए भी 07 दिसंबर को विशेष ट्रेन 05587 चलाई जाएगी। यह ट्रेन रात 11.25 बजे गोरखपुर से चलेगी और बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, झाँसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, नासिक रोड होते हुए तीसरे दिन सुबह 9 बजे मुंबई पहुँचेगी। वापसी यात्रा 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर विशेष 09 दिसंबर को मुंबई से सुबह 11 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 8.15 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे जिनमें एसी फर्स्ट, सेकंड, थर्ड, स्लीपर और जनरल कैटेगरी शामिल हैं। बनारस रूट से भी दिल्ली–मुंबई के लिए विशेष ट्रेनें पूर्वांचल के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनारस से भी मुंबई और दिल्ली के लिए विशेष गाड़ियाँ चलाई जाएंगी। बनारस–मुंबई (एलटीटी) विशेष ट्रेन 01082 / 01081 यह ट्रेन 07 दिसंबर को बनारस से चलेगी और तीसरे दिन मुंबई पहुँचेगी। वापसी यात्रा 09 दिसंबर को होगी। ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें एसी प्रथम से लेकर सामान्य कोच तक सभी श्रेणियाँ शामिल हैं। बनारस–आनंद विहार विशेष ट्रेन 02559 / 02560 दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए 07 और 08 दिसंबर को यह ट्रेन चलाई जाएगी। 21 कोचों वाली यह ट्रेन बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज और कानपुर के यात्रियों के लिए राहत साबित होगी। दरभंगा–दिल्ली विशेष ट्रेनों से पूर्वांचल के यात्रियों को भी फायदा जो यात्री बिहार की ओर से दिल्ली जाना चाहते हैं, उनके लिए दरभंगा–आनंद विहार विशेष ट्रेन 07 दिसंबर को चलाई जाएगी, जो बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी और प्रयागराज होकर दिल्ली पहुँचेगी। वापसी यात्रा 09 दिसंबर को होगी। ट्रेन में 21 कोच लगाए जाएंगे।
https://ift.tt/yvXlWZe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply