गोरखपुर के सेंट पॉल्स स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम रही। नन्हे- मुन्हे बच्चों ने सेंटा के ड्रेस में खूब मन मोहा। वहीं स्कूल के टीचर ने भी सेंटा का रूप धारण कर बच्चों का मनोरंजन किया। उन्हें टॉफी, गिफ्ट्स और चॉकलेट बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाया। सभी स्टूडेंट्स में खूब उस्ताह देखा गया। पूरा विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे क्रिसमस ट्री, झिलमिलाते सितारों, घंटियों और मोमबत्तियों से सजाया गया। सभी बच्चे लाल और सफेद रंग के सेंटा और परियों के ड्रेस में खूब सुंदर लग रहे थे। कैरोल सिंगिंग और प्ले ने जीता दिल कार्यक्रम का आगाज विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत मधुर ‘कैरोल’ गीतों से हुआ। शिक्षकों के कुशल निर्देशन में जब बच्चों ने अपनी सुरीली आवाज में प्रभु की महिमा का गुणगान किया, तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद नर्सरी लोअर और अपर प्रेप के नन्हे सितारों ने ‘नेटिविटी प्ले’ (लघु नाटिका) के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म के दृश्य को जीवंत कर दिया। नाटक में राजाओं और चरवाहों की प्रसन्नता और उनके समर्पण को देखकर दर्शक दीर्घा तालियों से गूंज उठी। बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति प्ले के दौरान ‘साइलेंट नाइट’, ‘जॉय टू द वर्ल्ड’ और ‘आया मसीह चरनी में तू’ जैसे गीतों पर बच्चों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा एक और अपर प्रेप के बच्चों के डांस ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वहीं, जैसे ही ‘जिंगल बेल्स’ की धुन पर सांता क्लॉज ने मंच पर प्रवेश किया, बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। सांता ने बच्चों को टॉफियां, चॉकलेट और मिठाइयां बांटकर उनका दिन यादगार बना दिया। क्रिसमस प्रेम और शांति का संदेश
स्कूल के प्रिंसिपल सुदर्शन चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए क्रिसमस के वास्तविक अर्थ को समझाया। उन्होंने कहा क्रिसमस केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम और शांति का संदेश है। हमें समाज में भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देना चाहिए ताकि विश्व में आपसी प्रेम बना रहे। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव प्रिंसिपल अमरीश चंद्रा, जूनियर सेक्शन की हेड प्रीती चंद्रा, सीनियर सेक्शन की हेड नम्रता चौधरी सहित सभी शिक्षक और अतिथि उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ समापन
समारोह के अंत में सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस और आने वाले नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का औपचारिक समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद बच्चों के चेहरों पर एक नई उमंग और मुस्कान देखी गई।
https://ift.tt/dvRJzWp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply