DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में X ने की थी महिला की हत्या:चचेरी बहन की शादी में आई थी, घर आया प्रेमी माथा चुमकर रेता गला, बोला- पीछा छूटा…

तीन साल का प्रेम संबंध अब मैं इसे पूरी तरह से खत्म करना चाह रहा था। छह माह पहले उसकी शादी हुई तो लगा कि अब पीछा छूट जाएगा। चचेरी बहन की शादी में आई। फिर से वह शादी करके साथ रखने का दबाव बनाने लगी। मैं ऐसा नहीं चाहता था। रविवार को शादी वाले दिन रात के अंधेरे में घर मिलने गया, प्यार भरी बातें हुईं। पूरा घर खाली था। गांव में तीन-तीन शादियां थीं। सभी लोग शादी में मगन थे। मुझे लगा पीछा छुड़ाने के लिए इससे अच्छा समय फिर नहीं मिलेगा। मैंने हंसते हुए उसका माथा चुमा, इसके बाद बाथरूम के पास ले जाकर हंसिए से गर्दन रेत दी। मेरे हाथ में ही वह तड़पकर मर गई। तब जाकर मैं वहां भागा… पुलिस कस्टडी में आने के बाद हत्या के आरोपी एक्स बॉयफ्रेंड विनय निषाद उर्फ दीपक का यह कुबुलनामा है। रविवार की देर रात गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र के जंगल रसूलपुर गांव में नवविवाहिता शिवानी निषाद (20) की घर के बाथरूम में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शिवानी की 9 मई 2025 को देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अवस्थी गांव शादी हुई थी। 21 नवंबर को वह चचेरी बहन की शादी में मायके आई थी। उसके घर से 500 मीटर दूरी पर रहने वाले आरोपी विनय निषाद उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर दिया। हत्या में इस्तेमाल हंसिया बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भिजवा दिया गया। हत्या के बाद आरोपी को अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं था। वह बार-बार कह रहा था कि अब हमेशा के लिए छुटकारा मिल गया। सीडीआर और खोजी कुत्ते ने खोला राज पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया- 23 की देर रात करीब 2 बजे घर के बाथरूम में खून से सनी लाश मिली थी। उसके गर्दन पर धारदार हथियार से रेतने के निशान थे। अंगूली भी कट गई थी। जिससे यह लग रहा था कि मृतक ने अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष किया होगा। घटना स्थल पर डॉग स्कॉवयड टीम बुलाई गई थी। खोजी कुत्ता तीन बार मृतक के घर के पीछे 500 मीटर दूर स्थित घर के पास गया। कुछ लोगों ने बताया कि इस घर में रहने वाला विनय शिवानी से बातचीत करता था। शक के आधार पर सीडीआर निकलवाया गया। तब रात के समय भी शिवानी और विनय की बात चीत का रिकार्ड मिला। इसके बाद घेराबंदी कर झंगहा क्षेत्र से ही विनय निषाद को पुलिस टीम ने पकड़ा और पूछताछ शुरू की। पहले तो इधर-उधर की बातें करके पुलिस को घुमाता रहा। वह बोला कि मैं शिवानी से इतना प्यार करता था। भला मैं क्यूं मारूंगा। कड़ाई से पूछताछ हुई तो वह टूट गया। उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हंसिया बरामद कराया। शादी में मौजूद था हत्या का आरोपी घटना के बाद पुलिस ने शिवानी की चचेरी बहन की शादी की रिकॉर्डिंग भी देखी थी। मंडम के पास रात 10 बजे जयमाल के समय शिवानी से थोड़ी दूर पर ही विनय भी दिखाई दिया था। इसके बाद से विनय और शिवानी कहीं भी वीडियो में दिखाई नहीं दिए। इससे भी पुलिस का शक और गहरा हो गया। पुलिस की कस्टडी में आने के बाद विनय निषाद ने बताया कि शादी के पहले करीब 3 साल से मेरा शिवानी से प्रेम संबंध था। वह बार-बार मुझसे शादी करने के लिए कहती थी। उसकी शादी हो गई थी। मुझे पता था कि मैं कुछ भी करूंगा तो वह गलत होगा, मैंं पकड़ा जाउंगा। अब किसी भी तरह से छूटकारा चाहता था। शिवानी के मरने तक बैठा रहा आरोपी शिवानी के घर से 200 मीटर दूर सड़क पर उसके बड़े पापा का घर था। जहां पर शादी का कार्यक्रम चल रहा था। गांव में तीन-तीन शादियां थीं। इसलिए शिवानी के घर पर भी कोई नहीं था। जयमाल के बाद शिवानी को लेकर उसके घर पर गया। वहां करीब 4 घंटे तक उसके साथ बाथरूम के बगल में स्थित बागीचे में बैठा रहा। काफी बातें हुईं। इस दौरान मैंने अपने पास एक हंसिया भी रखा था। टहलते हमलोग बातें कर रहे थे, तभी उसने कहा कि अब ससुराल नहीं जाउंगी। मुझसे शादी करो, तुम्हारे साथ ही रहना है। मैंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मान रही थी। इसके बाद रात करीब 2 बजे मैंने उसके माथे पर चुमकर गले लगाया और धीरे से उसकी गर्दन रेत दी। वह तड़पते हुए अपने हाथ से हंसिया पकड़ ली थी। जिसे छुड़ाने में दोनों लाेगों की अंगूली भी कट गई। जब तक वह मर नहीं गई, मैं वहीं पर बैठा रहा। उसके मरने के बाद वहां से हट गया। हत्या की घटना का पर्दाफाश करने में झंगहा थाना प्रभारी अनूप सिंह, एंटी थेप्ट सेल के सुनील राय, सर्विलांस सेल और एसओजी टीम का अहम रोल रहा। चलिए, अब सिलसिलेवार पूरा मामला पढ़ते हैं…. शिवानी की शादी देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अवस्थी गांव में हुई थी। पति भीम निषाद पेंटिंग का काम करता है। शिवानी के पिता राधेश्याम की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। 3 बेटियां और एक बेटे में शिवानी मंझली थी। शादी के बाद से ही शिवानी ससुराल में रह रही थी। 23 नवंबर को उसके ताऊ बसंत निषाद की बेटी अमिता की शादी थी। उसमें शामिल होने के लिए वह 21 नवंबर को मायके आई थी। ताऊ का घर उसके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर है। मां नोहरा देवी ने बताया कि रात करीब 2 बजे शिवानी वहां से अपने घर चली आई। उन्हें लगा कि वह कपड़े चेंज करने गई है। काफी देर नहीं आई तो मां उसे तलाशते हुए घर पहुंची। वहां शिवानी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह बाथरूम में गईं तो वहां पहले शिवानी का हाथ दिखाई दिया। अंदर जाकर देखा तो खून से लथपथ लाश पड़ी थी। उसकी गर्दन से खून निकल रहा था। तुरंत शिवानी के पति को कॉल की गई। सुबह होते-होते ससुराल के लोग और पति भी पहुंच गए। उंगली भी कटी थी, संघर्ष की शंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवानी की उंगली कटी हुई थी। ऐसे में लग रहा है कि हत्यारे से खुद को बचाने के लिए उसने संघर्ष किया। बाथरूम में ही खून के निशान बिखरे हुए हैं। हत्या के बाद ताऊ की शादी की रस्में रोक दी गईं। जरूरी रस्मों को थोड़ी देर बाद पूरा कराया गया। सुबह बारात विदा कर दी गई। झंगहा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि हत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। परिवार से पूछा गया लेकिन कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने शिवानी के नंबर की डिटेल्स निकलवाई है। शादी की वीडियो और फोटोग्राफी भी पुलिस चेक कर रही है। कुछ संदिग्ध को घर से उठाया गया है। पुलिस इन 3 एंगल पर जांच शुरू की- आखिरी में घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए- शिवानी के घर के पीछे गया डॉग स्कावयड, 500 मीटर बाद लौटा शिवानी की हत्या कर रही पुलिस को अहम सुराग मिला है। तफ्तीश में लगा डॉग स्कावयड शिवानी के घर के पीछे 500 मीटर दूरी पर स्थित एक घर के पास 3 बार गया। घटना के बाद डॉग स्कावयड टीम पहुंची तब लाश बाथरूम से हटा दी गई थी। वहां पर खून पसरा हुआ था। पुलिस का खोजी कुत्ता टोनी ने खून सूंघने के बाद घर के पीछे 500 मीटर दूर गली में गया। पुलिस टीम 3 बार प्रयास की। तीनों बार टोनी वहीं पर गया। गांव वालों ने दबी जबान बोला भी कि इसी घर में हत्या का राज छिपा है। पुलिस ने घर पर स्थित लोगों से पूछताछ की है।


https://ift.tt/d3CxJw2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *