गोरखपुर में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टीचर्स अवार्ड्स गोरखपुर 2025 का भव्य आयोजन सेंट पॉल स्कूल के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर मैरियन फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के CBSE, ICSE और ISC बोर्ड से जुड़े स्कूलों के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मैरियन फाउंडेशन के सेवा कार्यों के 16 साल पूरे होने और टीचर्स अवार्ड्स के चौथे संस्करण का भी आयोजन किया गया। शिक्षा में उत्कृष्टता को मिला सम्मान कार्यक्रम में शिक्षण, नवाचार, खेल, प्रशासन, प्रारंभिक बाल शिक्षा और सामाजिक प्रभाव जैसे क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। नोएडा, मेरठ, प्रयागराज, महाराजगंज, बलरामपुर, बस्ती, कुशीनगर और अन्य जिलों से आए शिक्षकों को उनके समर्पण और प्रभावी कार्य के लिए मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. पूनम टंडन, कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, रहीं। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम होती है और ऐसे आयोजनों से शिक्षकों के कार्य को पहचान मिलने के साथ नई ऊर्जा भी मिलती है। राष्ट्रीय स्तर का शैक्षिक दृष्टिकोण साझा सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली की प्रधानाचार्या एवं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित रितिका आनंद ने ‘राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क और शिक्षकों के लिए इसके निहितार्थ’ विषय पर मुख्य व्याख्यान दिया। उन्होंने कक्षा शिक्षण, पाठ्यक्रम की समझ और शैक्षिक नेतृत्व से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। मैरियन फाउंडेशन के संस्थापक रेव. जी. चंद्र ने कहा कि फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। शिक्षकों को सम्मानित करना फाउंडेशन की उस सोच का हिस्सा है, जिसके तहत समाज निर्माण में योगदान देने वालों को आगे लाया जाता है। भविष्य की योजनाओं की जानकारी
सभा को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के ट्रस्टी और सेंट पॉल स्कूल के एग्जीक्यूटिव प्रिंसिपल डॉ. अमरीश चंद्र ने बताया कि मार्च 2026 में मैरियन हेल्थ अवार्ड्स का दूसरा संस्करण आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य गोरखपुर के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों को पहचान और प्रोत्साहन देना है। उन्होंने स्कूलों को सतत विकास लक्ष्यों से जोड़ने की दिशा में चल रही पहलों पर भी प्रकाश डाला। प्रदेश भर के शिक्षकों की सहभागिता
टीचर्स अवार्ड्स गोरखपुर 2025 में विभिन्न श्रेणियों में चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन न सिर्फ शिक्षकों के कार्य को मान्यता देता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और नवाचार को भी बढ़ावा देता है। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने कहा कि मैरियन फाउंडेशन भविष्य में भी शिक्षा और सामुदायिक विकास से जुड़े ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखेगा।
https://ift.tt/HCGZKsc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply