गोरखपुर में सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र (BTRC) में 28वें बैच के कॉन्स्टेबल (GD) का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ। परेड मैदान में आयोजित समारोह में 343 नवप्रशिक्षित रिक्रूट्स ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण कर बल में औपचारिक रूप से प्रवेश किया। समारोह के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय, नई दिल्ली के महानिरीक्षक (प्रचालन) एमआर नायक रहे। उन्होंने पासआउट रिक्रूट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अर्जित अनुशासन, दक्षता और कर्तव्यनिष्ठा को सीमा सुरक्षा और आम जनता की सेवा में समर्पित करें। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रिक्रूट्स और प्रशिक्षक सम्मानित समारोह के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट्स को विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए। * ऑल ओवर बेस्ट प्रशिक्षु- अनीश कुमार प्रजापति * बेस्ट फिजिकल फिटनेस- आर्यन परमार * बेस्ट फायरर- अभय देवेंद्र विरधी * बेस्ट स्पोर्ट्स- प्रदीप कुमार * बेस्ट आउटडोर- गौरव कुमार * बेस्ट इनडोर- रवीन्द्र नागप्पा हरिजन * बेस्ट ड्रिल और टर्नआउट- विपुल कुमार * बेस्ट प्रशिक्षक- मुख्य आरक्षी श्याम कुमार पौडेल परेड निरीक्षण और मार्च-पास्ट में दिखी रिक्रूट्स की तैयारी परेड कमांडर नवआरक्षी अनीश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सलामी, अनुशासित मार्च-पास्ट और विभिन्न डेमो प्रस्तुत किए गए, जिनमें रिक्रूट्स की शारीरिक क्षमता, सामरिक दक्षता और मानसिक मजबूती साफ नजर आई। भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा पर SSB की अहम भूमिका अपने संबोधन में महानिरीक्षक एम.आर. नायक ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि सीमा प्रबंधन के साथ-साथ बल आंतरिक सुरक्षा, आपदा राहत, नागरिक सहायता और सामुदायिक विकास कार्यों में भी लगातार सक्रिय है। प्रशिक्षण में हथियार संचालन से मानवाधिकार तक शामिल प्रशिक्षण अवधि के दौरान रिक्रूट्स को हथियार संचालन, फील्ड क्राफ्ट, सामरिक कौशल, शारीरिक प्रशिक्षण, सीमा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, मानवाधिकार, कंप्यूटर व संचार, प्राथमिक चिकित्सा, खेल-कूद और योगाभ्यास का गहन प्रशिक्षण दिया गया। विशेष आउटडोर एक्सरसाइज के माध्यम से उन्हें सीमा क्षेत्रों की भौगोलिक और सामाजिक चुनौतियों से भी अवगत कराया गया। समारोह से जुड़ी यह 5 तस्वीरें देखिए…
https://ift.tt/Ubjy4el
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply