गोरखपुर के सिविल लाइंस स्थित द पिलर्स पब्लिक स्कूल में सिल्वर जुबली समारोह बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस आयोजन में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बेहद ही आनंदित किया। ‘मैडली ऑफ आर्टिस्टिक एक्ट्रावेगेन्जा‘ शीर्षक से सम्पन्न इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर कला और संदेश का अद्भुत संगम देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में दर्शक और अभिवावक मौजूद रहे। सभी ने इवेंट को खूब एन्जॉय किया। कार्यक्रम की शुरुआत समारोह की मुख्य अतिथि डीडीयू की कुलपति प्रोफेसर पूनम टण्डन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया। उसके बाद सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद बच्चों की ओर से एक के बाद डांस, ड्रामा और अन्य प्रस्तुतियों से जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों में उत्साह भर दिया। वेलकम डांस एंब्रोजिया, मैकवेथ प्ले, अज्ञानता से अनुशासन तक, राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण, शिक्षाप्रद और विभिन्न प्रांतों की संस्कृति से जुड़े मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हर परफॉर्मेंस के अंत में पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठ रहा था। हर एक परफॉर्मेंस अपने आप में कुछ न कुछ खासियत लिए हुए था। हर प्रोग्राम इतना अच्छा था कि अंत तक दर्शक अपनी सीट पर बने रहे। ट्रेडिशन और साइंस का मिलाजुला रूप कार्यक्रम में ट्रेडिशन और साइंस का मिलाजुला रूप देखने को मिला। एक तरफ बच्चों ने गणेश वंदना जैसी परफॉर्मेंस से संस्कृति की झलक दी तो दूसरी ओर रोबोटिक डांस ने खूब आकर्षित किया। पुराने स्टूडेंट्स ने सफलता का दिया श्रेय
इस भव्य समारोह में विद्यालय से निकल कर अच्छे पोस्ट पर काम करने वाले एक्स स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन जुड़ कर अपनी सफलता श्रेय विद्यालय परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हैं, पिलर्स का ही देन है। आज के बच्चे ‘विकसित भारत 2047’ की अहम कड़ी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर पूनम टण्डन ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं से अनुशासन, नैतिकता और सेवाभाव अपनाने की अपील की। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ की संकल्प का आप अहम कड़ी हो। उनकी प्रेरणादायक शब्दो से माहौल खुशनुमा हो गया। कड़ी मेहनत, समर्पण और अटूट विश्वास का प्रतीक
साथ ही स्कूल डायरेक्टर आरपी शाही ने संस्थान के 25 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों, चुनौतियों, टीमवर्क और भविष्य की यात्रा पर अपना विजन विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हम इस गौरवशाली 25वीं सालगिरह के अवसर पर एकत्रित हुए हैं, जो हम सभी की कड़ी मेहनत, समर्पण और अटूट विश्वास का प्रतीक है। स्कूल के स्टूडेंट्स हर फिल्ड में दे रहे योगदान प्रिंसिपल उषा बरतरिया ने कहा कि हमें बहुत खुशी होती है कि इस संस्थान से निकले छात्र आज देश -विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों- रक्षा, स्वास्थ्य, सिविल सेवा, इन्डस्ट्रीज, डीआरडीओ में उच्च पदों पर नियुक्त होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। हम आगे भी लगातार ऐसे ही काम करते रहेंगे और विद्यालय के बच्चे हर फिल्ड में नाम रोशन करने के साथ देश के विकास में योगदान देते रहेंगे। यह सब टीम वर्क से ही संभव है। इस अवसर पर विद्यालय की मेंटर डॉ0 कीर्ति शाही, सहायक निदेशक ईशान राणा, काउन्सलर महिमा राणा, सह मेंटर देविना कीर्ति उपस्थित रहीं। साथ ही शहर के वरिष्ठ जन डॉ. आरकेसी मिश्र, डॉ. ओमकार राय,डॉ. विनय राय, डॉ. वाई. सिंह, डॉ. ए के चौधरी, डॉ. आनन्द बंका, डॉ. एम के गुप्ता, प्रिसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल डॉ. विशाल त्रिपाठी और अन्य की गरिमामयी भी मौजूद रहे ।
https://ift.tt/YXrZocQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply