गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को 2.5 एकड़ जमीन पर हो रही प्लाटिंग पर GDA का बुलडोजर चला। मौके पर पहुंची प्राधिकरण की टीम ने जब तलपट मानचित्र मांगा तो प्लाटिंग करने वाले कोई कागज दिखा नहीं सके। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ओएसडी प्रखर उत्तम के नेतृत्व में टीम ने अवैध प्लाटिंग की जांच की। टीम चौरी चौरा थाना क्षेत्र के अवधपुर गांव पहुंची। यहां अशोक यादव की ओर से 1 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई थी। इसी गांव में अवधेश मिश्र व मुन्नी मिश्र ने 1.5 एकड़ भूमि पर प्लाटिंग की थी। दोनों जगह तलपट मानचित्र मांगा गया लेकिन प्लाटिंग करने वाले मानचित्र नहीं दिखा सके। मानचित्र न दिखाने पर दोनों प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। वहां बनाई गई बाउंड्री गिरा दी गई। उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में बिना तलपट मानचित्र पास कराए प्लाटिंग न करें। दोनों मिलाकर 2.5 एकड़ भूमि से प्लाटिंग तोड़ी गई। GDA के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता संजीव तिवारी, ज्योति राय, अवर अभियंता राकेश कुमार एवं प्रवर्तन स्टाफ मौजूद रहे। निजी कालोनी को दी गई मंजूरी
GDA की ओर से एक निजी कालोनी को मंजूरी दी गई है। लगभग 25 एकड़ की इस कालोनी का तलपट मानचित्र पास किया गया है। यहां ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी श्रेणी के भूखंडों के लिए 39 भूखंड आरक्षित रखने को कहा गया है।
https://ift.tt/b0Lkg4W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply