DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में 13 दिसंबर को रेलवे पदोन्नति परीक्षा:144 जूनियर इंजीनियर पदों पर सीबीटी, कर्मचारियों को बड़ा अवसर

पूर्वोत्तर रेलवे में विभागीय पदोन्नति के लिए इस बार गोरखपुर मुख्यालय को केंद्र बनाकर सबसे बड़ी परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहले चरण में 10 विभागों के 304 जूनियर इंजीनियर पदों में से 144 पद गोरखपुर मुख्यालय के लिए निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा 13 दिसंबर को टैबलेट पर आयोजित होगी, जिसमें गोरखपुर रेलवे कर्मचारियों के लिए यह पदोन्नति का बड़ा अवसर माना जा रहा है। पदोन्नति प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए रेलवे ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप लागू किया है। गोरखपुर मुख्यालय के उम्मीदवार रेलवे ट्रेनिंग सेंटर, गोरखपुर में परीक्षा देंगे। रेलवे प्रशासन ने यहां तकनीकी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है ताकि सभी कर्मचारियों के लिए परीक्षा सुचारू रूप से हो सके। लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर में भी परीक्षा होगी लखनऊ के 66, वाराणसी के 49 और इज्जतनगर के 45 पदों के लिए भी परीक्षा आयोजित होगी। डिप्टी सीपीओ (मुख्यालय) वी.के. द्विवेदी ने सभी केंद्रों और परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह परीक्षा का समय और केंद्र परीक्षा 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। केंद्र इस प्रकार हैं: • गोरखपुर मुख्यालय: रेलवे ट्रेनिंग सेंटर • लखनऊ एवं वाराणसी: डीआरएम ऑफिस, लखनऊ और जेडआरटीई, गाजीपुर • इज्जतनगर: एमडीटीआई, इज्जतनगर सबसे अधिक पद होने के कारण अवसर विशेष रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सीबीटी से पदोन्नति प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। गोरखपुर मुख्यालय में सबसे अधिक पद होने के कारण यहां के कर्मचारियों के लिए यह परीक्षा पदोन्नति के बड़े अवसर के रूप में देखी जा रही है।


https://ift.tt/P4xhgvC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *