गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 24 से 28 दिसंबर तक अखिल भारतीय अंतर रेलवे पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी। पाँच दिन चलने वाला यह टूर्नामेंट रेलवे खेल जगत की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में गिना जाता है, जिसमें देश के अलग-अलग रेल मंडलों की टीमें आमने-सामने होंगी। चैम्पियनशिप में करीब ढाई सौ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, निर्णायक एवं अधिकारी हिस्सा लेंगे। इनमें कई नाम ऐसे हैं जो प्रो कबड्डी और राष्ट्रीय स्तर पर दमदार पहचान बना चुके हैं। उनकी मौजूदगी इस टूर्नामेंट को और प्रतिस्पर्धी तथा दर्शनीय बनाएगी। खेल रणनीति, ताकत और चपलता की असली परीक्षा प्रतियोगिता के मुकाबले रोज़ाना अलग-अलग चरणों में कराए जाएंगे, जहाँ रेड, सुपर टैकल, बोनस और ऑलआउट जैसे हर पैंतरे की असली परीक्षा होगी। मैदान पर खिलाड़ियों की रफ्तार, ऊर्जा और टीम तालमेल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आयोजक समिति ने मैट, प्रकाश व्यवस्था और तकनीकी प्रबंधन को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। दूर-दराज़ से आने वाली टीमों के लिए विशेष व्यवस्था देशभर की टीमों के लिए आवास, भोजन, परिवहन और सुरक्षा की तैयारियां रेलवे प्रशासन द्वारा की जा रही हैं। खिलाड़ियों के आराम और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अलग से प्रबंधन दल तैनात किए गए हैं। यह व्यवस्था दर्शाती है कि रेलवे इस चैम्पियनशिप को उच्च स्तर पर आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उद्घाटन समारोह में रेल अधिकारी- खिलाड़ी एक मंच पर उद्घाटन समारोह में रेलवे खेल प्रकोष्ठ से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षक और आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहेंगे। प्रथम मुकाबलों में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। इसी को देखते हुए गैलरी, प्रवेश द्वार और बैठने की व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। गोरखपुर में होने वाली यह मेगा चैम्पियनशिप खेल प्रेमियों के लिए पांच दिन का अनोखा अनुभव होगी। दर्शकों को तेज़ रेड, पलटवार, सुपर टैकल और एग्रेसिव डिफेंसिंग देखने को मिलेगी। फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किया जाएगा।
https://ift.tt/RwhYnN5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply