गोरखपुर के मसीही कलीसिया चर्च में शाम आयोजित कैरल सिंगिंग प्रतियोगिता ने पूरे परिसर को भक्ति और संगीत से सराबोर कर दिया। मसीही गायन प्रतियोगिता–2025 का शुभारंभ चर्च के पुरोहित रेव्ह राकेश ज़ोन ने सायंकालीन प्रार्थना के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन आदर्श हरबर्ट द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आदर्श हरबर्ट मसीही समाज के युवा-युवतियों और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। अलग-अलग आयु वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 चर्चों से करीब 200 प्रतिभागियों ने मंच साझा किया। प्रतिभागियों ने अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुतियां दीं। मसीही गीतों से बना भक्तिमय माहौल
प्रतियोगिता के दौरान “बैतल्हम के गांव में”, “एक छोटे गांव में”, “एक बालक पैदा हुआ यीशु मसीह”, “देखो मेरा मसीहा” जैसे मसीही गीतों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। हर गीत के साथ चर्च परिसर में भक्ति और उल्लास का वातावरण और गहरा होता गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन संगीत विशेषज्ञ श्रीमती अरुना अलेक्जेंडर, पास्टर बॉबी फ्रांसिस और पास्टर संजय सिंह ने किया। सुर, ताल, भाव-प्रस्तुति और समूह समन्वय के आधार पर प्रतिभागियों के प्रदर्शन को परखा गया। प्रतिभा को मंच देना ही उद्देश्य
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे रेव्ह राकेश ज़ोन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों और युवाओं की छिपी प्रतिभा को सामने लाना है। उन्होंने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की भरमार है और सही मार्गदर्शन व मंच मिलने पर ये प्रतिभाएं आगे चलकर समाज और देश के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी। देर रात तक चला आयोजन
देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में चर्चिल अधिकारी, पास्टर नितिन रॉबर्ट, आदर्श हरबर्ट, अनिमेष साइमन, सुमित सैमुअल, अर्पित साइमन, सुदीप सैमुअल, भावना मैसी, उज्जवला जोसेफ, प्रियंका, ज्योति, आशीष, रिंकी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज के लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/qtWFzJT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply