महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के संस्थापक सप्ताह समारोह 2025 के तहत आज गोरखपुर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। चित्रकला, योगासन और गोरखवाणी प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा। वहीं, योगासन (कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग), गोरखवाणी (कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग) और कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता आज ही घोषित कर दिए गए। गोरखवाणी प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने जीते दिल
दिग्विजयनाथ एल.टी. प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित कनिष्ठ वर्ग में गोरखवाणी में प्रथम स्थान आस्था (कक्षा 9, महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स), द्वितीय स्थान अंकित चौबे (कक्षा 9, श्री गोरक्षनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) और तृतीय स्थान प्रभात दूबे (कक्षा 9, श्री गोरक्षनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) ने प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य पाण्डेय (कक्षा 12, श्री गोरक्षनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय), द्वितीय स्थान रौनक कुमारी (कक्षा 12, महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज) और तृतीय स्थान तनु चौहान (कक्षा 11, महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज) रहे। योगासन प्रतियोगिता में दिखी अद्भुत ताकत और संतुलन
प्रताप आश्रम गोलघर में कनिष्ठ वर्ग में योगासन में प्रथम स्थान शेरू प्रजापति (कक्षा 8), द्वितीय स्थान अनुष्का पाण्डेय (कक्षा 5) और तृतीय स्थान आँचल चौधरी (कक्षा 5) ने हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान अभिनव मौर्या (कक्षा 11), द्वितीय स्थान अंकित चौबे और तृतीय स्थान आदित्य त्रिपाठी (कक्षा 9) रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिस्पर्धा
बालिका कनिष्ठ वर्ग में दिग्विजयनाथ इण्टमीडिएट कालेज चौक बाजार विजेता और महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज उपविजेता रही। वरिष्ठ वर्ग में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्य धाम विजेता और महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय उपविजेता रही। बालक कनिष्ठ वर्ग में महाराणा प्रताप इण्टर कालेज विजेता और दिग्विजयनाथ इण्टर कालेज उपविजेता रही, जबकि वरिष्ठ वर्ग में महन्त अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय विजेता और दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय उपविजेता रहे। प्रतियोगिता परिणाम और आगे की जानकारी
उक्त कार्यक्रम और परिणामों की जानकारी संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ल ने दी। प्रतियोगिता के पूर्ण परिणाम और अपडेट्स परिषद की वेबसाइट www.mpspgkp.in पर उपलब्ध हैं।
https://ift.tt/Bo0pWI6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply