DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल शुरू:अब बिना OPD छोड़े वर्चुअल माध्यम से न्यायालय में पेश हो सकेंगे डॉक्टर

गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग और न्यायिक व्यवस्था के बीच समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को CMO न्यू बिल्डिंग में स्वास्थ्य विभाग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल का शुभारंभ किया गया। जिला जज राज कुमार सिंह ने इस सुविधा का उद्घाटन किया। इसके शुरू होने से अब चिकित्सा अधिकारी बिना किसी भागदौड़ के वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के किसी भी न्यायालय की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे। OPD छोड़े बिना न्यायिक प्रक्रिया में हो सकेगी भागीदारी
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों का समय मरीजों की सेवा और जीवन रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल के माध्यम से उन्हें अस्पताल या OPD छोड़कर न्यायालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया भी समयबद्ध तरीके से पूरी हो सकेगी। उन्होंने कोविड काल के दौरान चिकित्सा अधिकारियों की अहम भूमिका का उल्लेख करते हुए उनके योगदान की सराहना की। न्यायालय के मार्गदर्शन में समुदाय हित में होगा संचालन
इस अवसर पर एडी हेल्थ डॉ जयंत कुमार ने कहा कि माननीय न्यायालय के मार्गदर्शन में यह सेल समुदाय हित में प्रभावी भूमिका निभाएगा। अन्य जिलों के न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत होने की स्थिति में भी यह व्यवस्था चिकित्सा अधिकारियों के लिए उपयोगी साबित होगी। गोरखपुर में समर्पित व्यवस्था, बेहतर तकनीकी सुविधाएं
CMO डॉ राजेश झा ने बताया कि प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में यह व्यवस्था पहले से लागू है। गोरखपुर में भी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल समर्पित रूप से कार्य करेगा। न्यायालय के समक्ष उपस्थिति और बयान देने वाले चिकित्सा अधिकारियों के लिए बैठने, इंटरनेट और अन्य तकनीकी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसी को भी OPD छोड़कर अलग से समय देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
उद्घाटन के दौरान ADJ पंकज श्रीवास्तव, गोबिंद मोहन सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एम्स गोरखपुर, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, NHM और अन्य इकाइयों से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए।


https://ift.tt/ngKD5Bx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *