गोरखपुर के एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार और जिले के CMO डॉ. राजेश झा ने जिले में आयोजित पांच मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेलों की जानकारी पहले से व्यापक रूप से प्रचारित की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इनसे लाभान्वित हो सकें। डॉ. जयंत कुमार ने गगहा, हाटा बाजार और कौड़ीराम में स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया। सभी मेलों में लाभार्थियों को उपचार और आवश्यक दवाइयों की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने CMO को कहा कि मेलों का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सुनिश्चित किया जाए। चिलवा CHC में मरम्मत का आदेश CMO डॉ. राजेश झा ने गोला ब्लॉक के चिलवा एपीएचसी का निरीक्षण किया। सभी वार्डों और इमरजेंसी सेवाओं का मुआयना करने के बाद उन्होंने भवन के जर्जर हिस्सों की मरम्मत का निर्देश दिया। सीएचसी अधीक्षक को यह भी कहा गया कि सभी दवाइयां और जांच सेवाएं निरंतर उपलब्ध रहें। मेलों के दौरान CMO ने लाभार्थियों से बातचीत की और उनके अनुभव सुने। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं समय पर और सुचारू रूप से लाभार्थियों तक पहुंचें।
https://ift.tt/boN1ZM9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply