गोरखपुर में सैयद यासीनुजफ़्फ़र स्मारक 6-ए-साइड बालक हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। उद्घाटन मैच में FCI ‘Yellow’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए MK Sporting देवरिया को 2-0 से हराया और अगले दौर में प्रवेश किया। टीम की ओर से नलिन मिश्रा और राजवीर गुप्ता ने गोल किए। दूसरे मुकाबले में क्षेत्रीय क्रीड़ांगन का दबदबा क्षेत्रीय क्रीड़ांगन ने नहीं मौलाना आजाद ने क्षेत्रीय क्रीड़ांगन को 3-1 से हराया
दूसरे मैच में मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल ‘Red’ का सामना क्षेत्रीय क्रीड़ांगन ‘Red’ से हुआ। मौलाना आजाद ने बेहतर तालमेल और तेज खेल के दम पर क्षेत्रीय क्रीड़ांगन को 3-1 से हराया और मैच अपने नाम किया। मौलाना आजाद टीम के लिए सागर, फैजान और निक्की पाल स्कोरर रहे। जबकि क्षेत्रीय क्रीड़ांगन के लिए आतिफ ने गोल किया। मैच संचालन की जिम्मेदारी अंपायर जाकिर हुसैन, आर.पी. विश्वकर्मा, दराब अख्तर और शमशाद अहमद ने निभाई। उद्घाटन समारोह में अतिथियों का सम्मान
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में MSI इंटर कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस और विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रिकेटर एकलाख अहमद तथा पूर्व प्रधानाचार्य जफर अहमद खान शामिल हुए। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में नियाज अहमद खान, कमर जमील, मुख्तार अहमद (प्रधानाचार्य MSI इंटर कॉलेज), आयोजन सचिव S.Y. जफर, मोहम्मद असलम, वली अहमद, शब्बीर अहमद, शौकत हुसैन, डॉ. आजम बेग, माइकल एलेक्जेंडर, शमशाद सीनियर, डॉ. मुनव्वर, क्रिकेटर परवेज अहसन, राजिक, जहीर अहमद, कुंवर गौरव सिंह, सोहेल अहमद और शमीम अहमद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एन.पी. गौड़ ने किया।
https://ift.tt/YuehL18
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply