DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में सांसद खेल महोत्सव:मैदान पर उतरा जोश, एथलेटिक्स और कबड्डी में दिखा खिलाड़ियों का दम

गोरखपुर में खेलों के महाकुंभ ‘सांसद खेल महोत्सव’ के अंतर्गत सोमवार को बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की खेल स्पर्धाओं का भव्य आगाज हुआ। एथलेटिक्स की रफ्तार और कबड्डी के दांव-पेचों के बीच खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 22 से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में 300 से अधिक जांबाज खिलाड़ी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मैदान पर रफ्तार का रोमांच प्रतियोगिता के पहले दिन चिल्लूपार, बांसगांव, चौरी-चौरा, रुद्रपुर और बरहज के खिलाड़ियों ने ट्रैक पर पसीना बहाया। सीनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मिथुन विश्वास ने अपनी फुर्ती से सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। वहीं 200 मीटर में आदित्य यादव, 400 मीटर में निकेश और लंबी दूरी की 1500 मीटर दौड़ में रितेश कुमार निषाद ने जीत का परचम लहराया। बालिकाओं के सीनियर वर्ग में स्नेहिल सिंह ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 100, 200 और 800 मीटर की तीनों प्रमुख रेस जीतकर ‘गोल्डन हैट्रिक’ लगाई। वहीं 400 मीटर की दौड़ में गरिमा ने बाजी मारी। कबड्डी में दिखा ‘पावर’ और ‘पंच’ कबड्डी के मैट पर भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सीनियर बालिका वर्ग में चिल्लूपार की टीम ने अपनी चपलता से खिताब जीता, जबकि जूनियर और सब-जूनियर वर्ग में बांसगांव की बेटियां अव्वल रहीं। बालकों के सीनियर वर्ग में चौरी-चौरा का दबदबा रहा और जूनियर वर्ग में चिल्लूपार के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की। विजेताओं का सम्मान
दिन भर चली कड़ी स्पर्धाओं के बाद विजयी खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान खेल विभाग और युवा कल्याण विभाग के आला अधिकारी व कोच मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। यह प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में आयोजित की जा रही है, जो आगामी 25 दिसंबर तक जारी रहेगी।


https://ift.tt/GL4aAWo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *