गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सपा नेता अमरेंद्र निषाद पर पटीदार ने रिवाल्वर से गोली चला दी। जिसमे सपा नेता बाल-बाल बच गए। अमरेंद्र निषाद ने पटीदार के खिलाफ शाम 6 बजे गुलरिहा थाने जाकर तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के खुटहन खास निवासी अमरेंद्र निषाद ने अपने बडे़ पिता के लड़के के खिलाफ तहरीर दी है। अमरेंद्र निषाद ने बताया कि मंगलवार को मैं अपने घर के दरवाजे के पास था। तभी बगल में रहने वाले बड़े पिता के लड़के ने रिवाल्वर से मेरे ऊपर गोली चला दी। मुझे लक्ष्य करके जान लेने के लिए गोली चलाई। सीने से सटकर गोली निकली। किसी तरह मेरी जान बच गई। पिपराइच विधानसभा से लड़ चुके हैं चुनाव अमरेंद्र निषाद पिपराइच विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पिछला चुनाव लड़े थे। पिता जमुना निषाद बसपा सरकार में मंत्री थे। गोरखपुर में निषादों के मसीहा कहे जाते थे। सीएम याेगी आदित्यनाथ को भी चुनाव में वह कड़ी टक्कर दे चुके हैं। उनकी मौत के बाद पत्नी राजमती निषाद पिपराइच से विधायक चुनी जा चुकी हैं। इसके बाद बेटे अमरेंद्र को चुनाव मैदान में उतारा।
https://ift.tt/Eo07kHp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply