गोरखपुर में एक सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात पादरी बाजार के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को लावारिस मानकर मोर्चरी में रखवा दिया। बेलीपार थाना क्षेत्र के बेतऊआं उर्फ चनऊं निवासी सिंहासन निषाद (40 वर्ष) शुक्रवार रात अपने भाई के ससुराल पिपराइच थाना क्षेत्र के तिनकोनिया गए थे। वहां से देर रात वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब दो बजे पादरी बाजार के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पड़े रहे। एक राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल सिंहासन निषाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को लावारिस श्रेणी में मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक की बाइक के नंबर के आधार पर किसी तरह परिजनों का पता लगाया और उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रुक्मिणी देवी शनिवार को मोर्चरी पहुंचीं और शव की शिनाख्त अपने पति सिंहासन निषाद के रूप में की। इस दौरान जनप्रतिनिधि नगीना प्रसाद साहनी भी मौके पर पहुंचे और शव को ‘ज्ञात’ श्रेणी में दर्ज कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सिंहासन निषाद मजदूरी का काम करते थे।
https://ift.tt/OTpza29
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply