गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित 69वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 26 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने चैंपियनशिप की शुरुआत की। उद्घाटन के बाद उन्होंने सभी 18 रेलवे जोनों से आए खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। स्कूली बच्चों ने मोहा सबका मन शुभारंभ कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भारत की विविध संस्कृति और सभ्यता को दर्शाते हुए आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों के प्रदर्शन ने वहां मौजूद अधिकारियों, खिलाड़ियों और दर्शकों का दिल जीत लिया। चैंपियनशिप का पहला मुकाबला मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के बीच खेला गया। पहले सेट में NER ने 25/23 से दूसरे में 25/13, इसके बाद 25/23 के पॉइंट से तीनों स्टेट सेट से ईस्ट कोस्ट रेलवे को हराया। 18 जोन की टीमें ले रहीं हिस्सा इस बार देश भर के 18 रेल जोनों की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे (मेजबान) इंटीग्रल कोच फैक्ट्री उत्तर रेलवे दक्षिण रेलवे पूर्व रेलवे दक्षिण पूर्व रेलवे मध्य रेलवे दक्षिण मध्य रेलवे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे बनारस लोकोमोटिव वर्क्स उत्तर मध्य रेलवे पूर्व मध्य रेलवे पूर्वी तटीय रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे उत्तर पश्चिम रेलवे दक्षिण पश्चिम रेलवे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हुए शामिल लगभग 300 खिलाड़ी, निर्णायक और अधिकारी इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। इस बार की चैंपियनशिप को खास बनाता है अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का शामिल होना। असबल राय, आगा मुथु, अभिलाष चौधरी, रोहित सिंह, विपुल, पी.सी. ज्योतिष जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।
साथ ही अर्जुन पुरस्कार विजेता कोच कपिल देव की मौजूदगी आयोजन की शान बढ़ा रही है। मैदान में दिन-रात खेलने की सुविधा चैंपियनशिप के लिए स्टेडियम को दिन और रात दोनों समय खेलने योग्य बनाया गया है। रात के मुकाबलों के लिए उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था की गई है, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिल सके। गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के खेलप्रेमियों के लिए यह चैंपियनशिप किसी त्योहार से कम नहीं है। दर्शकों को राष्ट्रीय स्तर का रोमांचक वॉलीबॉल देखने का मौका मिलेगा। साथ ही यहां के उभरते खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ियों से सीखकर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
https://ift.tt/hMQvStC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply