गोरखपुर के बसंतपुर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार से प्रदेश का पहला सिटी पॉलीक्लिनिक शुरू हो गया। इस केन्द्र पर प्रतिदिन दो विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को परामर्श देंगे। सिटी पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और AIIMS गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ विभा दत्ता ने किया। उद्घाटन अवसर पर राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विशेष नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई। कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मीशंकर जायसवाल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। घर के पास मिलेगा विशेषज्ञ द्वारा इलाज विधायक विपिन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सिटी पॉलीक्लिनिक शुरू होने से लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं अपने क्षेत्र में ही मिल सकेंगी और जिला अस्पताल व बड़े चिकित्सा संस्थानों पर मरीजों का दबाव घटेगा। AIIMS गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक डॉ विभा दत्ता ने कहा कि सिटी पॉलीक्लिनिक से ऐसे मरीजों को लाभ मिलेगा जिन्हें विशेषज्ञ परामर्श की जरूरत होती है, लेकिन अति विशेषज्ञ उपचार आवश्यक नहीं होता। इससे उच्च चिकित्सा संस्थानों में भीड़ कम होगी और गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज मिल सकेगा। एक ही केन्द्र पर कई विशेषज्ञ सेवाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि सिटी पॉलीक्लिनिक में सोमवार से शनिवार तक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा निर्धारित दिनों में बाल रोग, चर्म रोग, ईएनटी और हड्डी रोग विशेषज्ञ मरीजों को देखेंगे। सैम्पल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के जरिए जरूरी पैथालॉजिकल जांच भी कराई जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान सिटी पॉलीक्लिनिक की स्थापना और संचालन में योगदान देने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद कार्यक्रम में ACMO, स्थानीय पार्षद अवधेश अग्रहरी, आरसीएच डॉ एके चौधरी, ACMO डॉ विनय पांडेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मेघा पांडेय, डिवीजनल कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और UPTSU, जपाइगो व PSI इंडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://ift.tt/JuNS208
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply