गोरखपुर में एक महिला का सिपाही पर थप्पड़ बरसाते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे महिला अपनी कुर्ती फाड़कर सिपाही को धक्का देकर मारते हुए दिख रही है। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि 28 नवंबर को शराब पीकर महिला हंगामा कर रही थी। उसी दौरान सीएम का दौरा होना था। पुलिस जब शांत कराने गई। तब नशे की हालत में महिला ने अपनी कुर्ती फाड़ ली। इसके बाद पुलिस पर थप्पड़ चलाने लगी। कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी की पुलिस ने इस मामले में महिला समेत चार लोगों को पकड़कर मेडिकल टेस्ट कराया। जहां शराब पीने की बात सामने आई। इसके बाद दो महिला और दो पुरूष का शांति भंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया था। 28 नवंबर को इंजीनियरिंग कालेज के पास स्थित माॅडल शाप के सामने एक महिला शराब पीकर हंगामा कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली। चौकी से एक सिपाही वहां पहुंचा। काफी देर तक मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन शराब के नशे में महिला और उसके साथी और हल्ला करने लगे। इस दौरान एक महिला ने अपनी कुर्ती सामने से फाड़ ली। इसके बाद पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़कर थप्पड़ बरसाने लगी। इस दौरान कुछ लोग घटना का वीडियो भी बनाते रहे। महिला के हमले से बचने के लिए पुलिसकर्मी वहां से भागता हुआ नजर आया। सिपाही ने बताया कि हंगामे की सूचना पर वहां गया था। लेकिन वहां एक महिला हमलावर हो गई। मेरे साथ महिला पुलिस कर्मी नहीं थी। पहले शात कराने की कोशिश की, जब बात नहीं बनी तो, मैं वहां से निकलने लगा। इस दौरान एक महिला जबरदस्ती मुझसे आकर लड़ने लगी।
https://ift.tt/NF2aSxb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply