गोरखपुर के रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने की। संगोष्ठी में दसवें सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह के छोटे पुत्र साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को स्मरण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि वीर साहिबजादों का अपने धर्म और संस्कृति के लिए बलिदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि नन्हे साहिबजादों का त्याग आज भी देश को साहस, आत्मसम्मान और धर्म की रक्षा का संदेश देता है। यह बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। सिख परंपरा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की मिसाल
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि सिखों का इतिहास बलिदान और राष्ट्रभक्ति से लिखा गया है। सिख गुरु परंपरा केवल आध्यात्मिकता तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने वाली परंपरा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए ऐसे आदर्शों को जीवन में उतारना जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय देश के इतिहास में साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने की दिशा में अहम कदम है। बलिदान से सीख लेने की जरूरत
विशिष्ट अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के छोटे पुत्रों का त्याग और बलिदान सभी के लिए अनुसरण करने योग्य है। उन्होंने कहा कि मुगलिया सल्तनत के अत्याचारों के बावजूद साहिबजादों ने धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं किया और अपने धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देना पसंद किया। विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेकर सनातन धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए समाज को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वीर बलिदानी साहिबजादों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। अंत में जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने अतिथियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व खजनी विधायक श्रीराम चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य डॉ. आरडी सिंह, कार्यक्रम जिला सह संयोजक अभिमन्यु मौर्या सहित जिला पदाधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/7fW0zU9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply