गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती की मां ने तहरीर देकर पड़ोसी युवक और उसके परिवार के खिलाफ चिलुआताल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने परेशान कर दिया है। बेटी घर से बाहर जाती है तो डर लगता है। हमेशा उसके पीछा करता है। बेटी से बोलता है कि मुझसे शादी करोगी। चिलुआताल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अब जानें पूरा मामला चिलुआताल की महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाला युवक करीब 6 माह से मेरी बेटी का पीछा कर रहा है। जहां भी बेटी अकेले जाती है, उसके पीछे-पीछे पड़ोसी युवक भी निकल जाती है। रास्ते में कमेंट करता है। कई बार बेटी के सामने मोबाइल फेक चुका है। मोबाइल फेक कर उससे बात करने के लिए कहता है। बेटी बार- बार इग्नोर करके निकल जाती है। इधर कुछ दिनाें से वह अजीब हरकतें कर रहा है। महिला ने बताया कि घर के वर्जा के रास्ते वह हमारी छत पर चढ़ जाता है। विरोध करने पर कहता है कि आपकी लड़की से शादी करना चाहता हूं। काफी परेशान होने के बाद युवक के परिजनों से मिलकर शिकायत की। तब युवक के परिवार के लोग उसका पक्ष लेते हुए हमलोगों से लड़ाई करने लगे। परिवार का कहना है कि हमारा लड़का ऐसी हरकतें हमेशा करेगा, तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगी। महिला ने बताया कि ग्राम प्रधान और सम्मानित व्यक्तियों के सामने कई बार पंचायत भी हुई है। लेकिन इसके बाद भी युवक और उसके परिवार पर कोई असर नहीं है। आए दिन पड़ोसी युवक बेटी से छेड़छाड़ करता रहता है। इस वजह से अब बेटी को कहीं भी बाहर भेजने में डर लगता है। चिलुआताल थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
https://ift.tt/C3fQ9b4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply