गोरखपुर में रेल पटरियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने निर्णायक कदम उठाया है। अब रेल लाइनों पर न जानवर पहुंच सकेंगे और न ही अनधिकृत रूप से लोगों की आवाजाही होगी। इसके लिए पटरियों के दोनों ओर स्टील की सेफ्टी फेंसिंग लगाई जा रही है। इससे हादसों में कमी आएगी, ट्रेनों का संचालन निर्बाध होगा और रफ्तार भी बढ़ सकेगी। पहले चरण में बाराबंकी-गोरखपुर–छपरा 425 किलोमीटर लंबे मुख्य रेलमार्ग को सेफ्टी फेंसिंग से सुरक्षित किया जा रहा है। अब तक 208 किलोमीटर रेलखंड पर फेंसिंग का काम पूरा हो चुका है, जिसमें लखनऊ मंडल के 161 किलोमीटर शामिल हैं। आने वाले समय में पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य रेलमार्गों पर भी यही व्यवस्था लागू की जाएगी। पशु और मानव दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
रेल पटरियों पर पशुओं के कटने और मानव दुर्घटनाओं की घटनाएं लंबे समय से रेलवे के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। खासकर कोहरे के मौसम में ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे ट्रेनों को धीमी गति से चलाना पड़ता है और संचालन प्रभावित होता है। सेफ्टी फेंसिंग के बाद इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सकेगी। बीते 31 दिसंबर को छपरा-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से कैंपियरगंज-आनंदनगर के बीच लोहरपुरवा हाल्ट के पास 50 भेड़ों की मौत हो गई थी। इससे पहले 24 दिसंबर को नौतनवा से गोरखपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन से टकराकर एक नीलगाय सहित 10 गोवंशीय पशुओं की जान चली गई थी, जबकि तीन पशु घायल हो गए थे। रेलवे भूमि पर अतिक्रमण पर भी लगेगा अंकुश
सेफ्टी फेंसिंग लगने से न सिर्फ पटरियों पर आवाजाही रुकेगी, बल्कि रेलवे की भूमि पर होने वाले अनावश्यक अतिक्रमण पर भी नियंत्रण लगेगा। इससे ट्रेनों को रास्ते में बार-बार रुकने की समस्या से राहत मिलेगी और समय पालन बेहतर होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्टील की सेफ्टी फेंसिंग पूरी होने के बाद ट्रेनों को अनुमन्य गति से चलाया जा सकेगा। इससे ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाने का रास्ता साफ होगा। फिलहाल वंदे भारत सहित कई सुपरफास्ट ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चल रही हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पटरियों पर पशुओं के आ जाने से ट्रेन संचालन बार-बार प्रभावित होता है। सेफ्टी फेंसिंग लगने के बाद पशुओं और अनधिकृत लोगों की आवाजाही पूरी तरह रुकेगी। इससे अतिक्रमण पर भी लगाम लगेगी और ट्रेनें तय गति से बिना बाधा संचालित हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि सेफ्टी फेंसिंग का काम लगातार प्रगति पर है।
https://ift.tt/6MKQB5J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply