गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैंपियनशिप-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 24 से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की तरफ से किया जा रहा है, जिसमें देशभर की रेलवे टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले देखिए 2 तस्वीरें… चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं नरसा अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न रेलवे जोन और उत्पादन इकाइयों की 17 टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों का अभिवादन किया। इनमें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, उत्तर रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड, पूर्व रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल, पटियाला रेल इंजन कारखाना सहित मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे की टीमें शामिल रहीं। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे और पटियाला रेल इंजन कारखाना (पीएलडब्ल्यू) की टीम आमने-सामने रही। इस मैच में पूर्वोत्तर रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मुकाबले में पीएलडब्ल्यू को 23-09 से हराया। टीम की जीत में कप्तान सुनील कुमार के साथ प्रवेश, रोहित, आकाश, आशीष और सुरेंद्र ने बेहतरीन खेल दिखाया। इस चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामचीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित उत्तर रेलवे के संजीव कुमार, पूर्व रेलवे के विश्वजीत पालित और दक्षिण पश्चिम रेलवे की तेजस्वनी बाई भी प्रतियोगिता का हिस्सा हैं। इसके अलावा एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्वोत्तर रेलवे के सुनील और प्रवेश, उत्तर रेलवे के नितिन रावल और दक्षिण पूर्व रेलवे के नितेश भी मैदान में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नरसा अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता ने कहा कि गोरखपुर में अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे के लिए गर्व की बात है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 17 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें चार पूल में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में मध्य रेलवे ने पूर्व रेलवे को 43-17 से हराया। इस मौके पर रेलवे के कई अधिकारी, कोच, खिलाड़ी, खेल पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
https://ift.tt/3A4ONfC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply