राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश और सुभसा स्कल्पटर्स फाउंडेशन गोरखपुर के संयुक्त आयोजन में 16वीं राज्य स्तरीय रेत शिल्प प्रतियोगिता 12 दिसंबर को संपन्न हुई। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “सम-समायिकी आकृति की खोज – निर्मल राप्ती” रखा गया था। तस्वीरों में देखिए प्रतियोगिता की झलक… प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दो श्रेणियों में कुल 15 टीमों के लगभग 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने अलग-अलग समसामयिक और सांस्कृतिक थीम पर अपनी रेत कला प्रस्तुत की, जिनमें एसआईआर, ऑपरेशन सिंदूर, महिला सशक्तिकरण, प्रेमानंद जी महाराज, टी-20 वर्ल्ड कप जैसी थीमें प्रमुख रहीं। जूनियर वर्ग के परिणाम जूनियर वर्ग में छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी रचनात्मकता दिखाई। परिणाम इस प्रकार रहे— पहला स्थान – निशा निषाद, सेट AIC गोरखपुर दूसरा स्थान – रोहन चौहान, मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवां तीसरा स्थान – अनुल शर्मा, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोरखपुर सीनियर वर्ग के परिणाम सीनियर श्रेणी में विश्वविद्यालय और कॉलेज स्तर के प्रतिभागियों ने अपनी कला से प्रभावित किया। पहला स्थान – विजय शर्मा, डीडीयू यूनिवर्सिटी गोरखपुर दूसरा स्थान – मोनू यादव, राजेंद्र प्रसाद ताराचंद पीजी कॉलेज, निचलौल प्रतियोगिता की खास बातें छात्रों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी थीम के अनुसार रेत से सामयिक मुद्दों, धार्मिक व्यक्तित्वों और खेलों पर आधारित कलाकृतियां बनाई थीं। सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के छात्रों ने मिलकर एसआईआर थीम पर आकर्षक रेत मूर्ति बनाई। प्रेमानंद जी महाराज से जुड़ी रेत कलाकृतियां लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। ऑपरेशन सिंदूर थीम पर बनी प्रस्तुति को पुरस्कार तो नहीं मिला, लेकिन दर्शकों ने इसे काफी सराहा। कार्यक्रम के अंत में जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणियों की सभी टीमों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। रेत से बने अनोखे चित्रों और मूर्तियों ने दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया तथा प्रतियोगिता उत्साह और रचनात्मकता के माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
https://ift.tt/Tp8gnw3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply