गोरखपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती (ग्रीको रोमन) प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले शानदार रहे। अंडर-17 के 65 किलो भार वर्ग में महाराष्ट्र के दर्पण राजू ने कर्नाटक के थीमनेशी जीएम को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में दर्पण की तकनीकी पकड़ और कुशल रणनीति ने निर्णायक भूमिका निभाई। 71 किलो भार वर्ग में पंजाब का जीत का जश्न 71 किलो भार वर्ग में पंजाब के परनाम सिंह ने राजस्थान के समीर को हराकर विजेता बने। दोनों पहलवानों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दर्शकों ने बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को उत्साहित कर दिया। अंडर-19 में राजस्थान और महाराष्ट्र ने दिखाई ताकत अंडर-19 के 67 किलो भार वर्ग में राजस्थान के लक्षित सोनी ने उत्तर प्रदेश के मुकुल को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं 72 किलो भार वर्ग में महाराष्ट्र के शुभम जाधव ने उत्तर प्रदेश के समी हुसैन को पराजित कर शीर्ष स्थान हासिल किया। 77 किलो भार वर्ग में राजस्थान के रोहन सैनी ने उत्तर प्रदेश के पंकज को हराकर विजेता रहे। विजेताओं को ओलंपियन- पुरस्कार विजेताओं ने किया सम्मानित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को ओलंपियन प्रेम माया और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य रामजन्म सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन वर्णिता और प्रत्यांजली केसरवानी ने किया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह और कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भविष्य के सितारों की झलक तीसरे दिन के मुकाबलों में देश भर के युवा पहलवानों ने अपनी ताकत और कुश्ती कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता से न केवल पहलवानों का उत्साह बढ़ेगा, बल्कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इन्हें सफलता पाने का अवसर मिलेगा।
https://ift.tt/ZfGAPms
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply