गोरखपुर के महराणा प्रताप इंटर कॉलेज से गुरुवार को निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यातायात पुलिस ने सुबह 10 बजे से लेकर शोभायात्रा खत्म होने तक कई रूट पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है। शोभायात्रा की सुरक्षा व भीड़ ने प्रबंधन को देखते हुए विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस दौरान शोभायात्रा मार्ग पूरी तरह वाहनों के लिए बंद रहेगा। एसपी यातायात राजकुमार पांडेय ने बताया कि एंबुलेंस व आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों पर डायवर्जन से छूट रहेगी। इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन टीपी नगर से शहर की ओर आने वाले वाहन शास्त्री चौक होते हुए छात्रसंघ भवन होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे। घोष कंपनी से टाउनहाल की ओर जाने वाले वाहन शास्त्री चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। विजय चौराहा से गणेश चौराहा होकर गोलघर आने वाले वाहनों को कालीमंदिर तिराहा की ओर मोड़ा जाएगा। कालीमंदिर से गणेश चौराहा की ओर जाने वाले वाहन पुलिस लाइन तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। जीएम तिराहा से गणेश चौक होते हुए हरिओमनगर तिराहा जाने वाले वाहन विश्वविद्यालय चौराहा की ओर भेजे जाएंगे। आयकर भवन तिराहा से हरिओमनगर तिराहा जाने वाले वाहनों को पुराना आरटीओ तिराहा की ओर डायवर्ट किया गया है। अम्बेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा की ओर जाने वाले वाहन छात्रसंघ व रुस्तमपुर की ओर भेजे जाएंगे।
https://ift.tt/i7tVqXW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply