गोरखपुर में रोड चौड़ीकरण के तहत पेड़ कटान और लाइन शिफ्टिंग का कार्य रविवार को किया जाएगा। इस वजह से अलग-अलग उपकेंद्रों से जुड़े कई इलाकों में तय समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद जताया है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है। शाहपुर सब स्टेशन से जुड़े इलाके होंगे प्रभावित शाहपुर सब स्टेशन के विष्णु मंदिर, गीता वाटिका, असुरन और अभयानंदन फीडरों की सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान असुरन, गीता वाटिका रोड, विशाल शामियाना हाउस से लिटिल फ्लावर चौराहे तक का इलाका और दिवाकर गली की पूरी कॉलोनी प्रभावित रहेगी। अन्य उपकेंद्रों पर भी लाइन शिफ्टिंग का असर रोड चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग कार्य को देखते हुए राप्ती नगर उपकेंद्र के 11 KV रामजानकी नगर फीडर, टाउनहॉल उपकेंद्र के 11 KV टाउनहॉल फीडर, लोहिया इंक्लेव उपकेंद्र के 11 KV लालपुर टीकर फीडर, मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र के 11 KV खजांची फीडर और तारामंडल उपकेंद्र के 11 KV इंदिरा नगर, दाउदपुर, नगर रोड और बिलंदपुर फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी। पादरी बाजार क्षेत्र में सुबह कटौती पादरी बाजार उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
https://ift.tt/dQonmh0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply