गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में टेलीग्राम से निवेश और ऑनलाइन रेटिंग टास्क का लालच देकर युवक से 1.89 लाख रुपये की साइबर जालसाजी का मामला सामने आया है। गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद जैद की तहरीर पर गोरखनाथ थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर जालसाजों के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज किया है। गोरखनाथ थाने की पुलिस साइबर सेल की मदद से इस मामले की जांच में जुटी है। गोरखनाथ क्षेत्र के रसूलपुर निवासी मोहम्मद जैद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल नंबर से टेलीग्राम अकाउंट बना रखा था। बीते 22 दिसंबर को उनके टेलीग्राम पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को एक निवेशक कंपनी का कर्मचारी बताया और गूगल मैप पर रेटिंग देने के बदले रुपये कमाने का लालच दिया। शुरुआत में जैद से एक लिंक पर रेटिंग कराई गई, जिसके बदले कुछ रुपये उनके खाते में दिखाए गए। इससे उनका भरोसा जीत लिया गया। निवेश के जरिए मोटा मुनाफा का दिया लालच जालसाजों ने जैद को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया, जहां निवेश के जरिये मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया जा रहा था। ग्रुप में मौजूद एडमिन और अन्य सदस्यों ने निवेश का चार्ट दिखाते हुए अलग-अलग टास्क पूरे करने पर लाभ मिलने की बात कही। पहले चरण में जैद से यूपीआई के जरिये तीन हजार रुपये जमा कराए गए। इसके बाद उनकी आईडी में 3,900 रुपये दिखाए गए।
आरोप है कि इसके बाद ठगों ने लगातार नए-नए टास्क बताकर 15 हजार, 41 हजार, 55 हजार, 50 हजार और 25 हजार रुपये अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर करा लिए। हर बार यह भरोसा दिलाया गया कि अगला टास्क पूरा होते ही पूरी रकम मुनाफे सहित वापस कर दी जाएगी। लेकिन जब पीड़ित ने जमा राशि निकालने की मांग की तो ग्रुप के एडमिन ने डराना-धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि बाद में रिकवरी के नाम पर उससे और रुपये मांगे गए, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। इस तरह अलग-अलग तारीखों में कुल 1.89 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। गोरखनाथ सीओ रवि सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। ट्रांजेक्शन डिटेल, बैंक खातों और टेलीग्राम आईडी की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप के जरिये मिलने वाले निवेश के लालच से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध लिंक या ग्रुप में रुपये निवेश न करें।
https://ift.tt/8IQpzXn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply