DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में युवक से 1.87 लाख का साइबर फ्राॅड:क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए डाउनलोड कराया एप, खाते से कट गए पैसे

गोरखपुर के कैंपियरगंज में रहने वाले युवक के साथ 1.87 लाख रुपये की साइबर जालसाजी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने कॉल कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए एक एप डाउनलोड कराया। जिसके डाउनलोड होते ही 6 बार में बैंक खाते से कुल 1.87 लाख रुपये कट गए। तब पीड़ित युवक ने बैंक में शिकायत कर खाते से लेन देन बंद कराई। कैंपियरगंज के पचमा गांव निवासी 29 साल के मोहम्मद फाजिल ने साइबर सेल में सूचना दी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद एसएसपी और जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। मोहम्मद फाजिल ने सिविल कोर्ट में प्रार्थना पत्र डाला। तब कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेकर साइबर क्राइम थाने को एफआईआर लिखने का आदेश दिया। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर साइबर अपराध थाने की पुलिस शनिवार को बैंक से डिटेल निकलवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। व्हाट्सएप कॉल कर जाल में फंसाया मोहम्मद फाजिल ने बताया कि मेरा एचडीएफसी बैंक में सेविंग एकाउंट है। 30 जुलाई 2025 को मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने बोला कि आपके पास एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड है। जिसकी वैधता 05/32 है, उसकी क्रेडिट लिमिट 39,000 है। अगर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 1.52 लाख करना है तो आप प्ले स्टोर से कस्टमर सपोर्ट एप डाउनलोड करें। मोहम्मद फाजिल ने बताया कि उसके कहने पर मैंने एप डाउनलोड कर लिया। कुछ ही समय बाद खाते से 50 हजार, 45 हजार, 20 हजार, 30 हजार, 15 हजार निकाल लिया गया। इसके बाद क्रेडिट कार्ड से भी 27 हजार रुपये निकाल लिए गए। इस तरह कुल 1.87 लाख रुपये निकाल लिया गया। मेरे बैंक खाते से पैसै सूरज कुमार और मानवीर सिंह नाम के व्यक्ति के बैंक एकाउंट में गए हैं। इसमे सूरज का इंडसंड बैंक और मानवीर सिंह का यूनियन बैंक में खाता है। इनकी जांच की जाए तो जालसाजी का पर्दाफाश हो जाएगा। इस संबंध में एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने कहा कि जांच पड़ताल कर पुलिस कार्रवाई करेगी। साइबर जालसाजी से बचने के लिए लगातार अवेयरनेस कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसके बाद भी लोग लालच में पड़कर जालसाजों के चंगुल में फंस जा रहे हैं।


https://ift.tt/ZoAyNeY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *