DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में मैक्स हॉस्पिटल ने शुरू की रेडियोलोजी ओपीडी:डॉ बोले- होगा एडवांस इलाज, नहीं भागना होगा दूसरे शहर

मैक्स हॉस्पिटल ने गोरखपुर में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी (आईआर) ओपीडी सेवाएं शुरू की हैं। यह पहल पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को कम दर्द और छोटे चीरे वाली आधुनिक इलाज तकनीकें नजदीक में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। सेवाओं की शुरुआत मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. शाहबाज़ मोहम्मद खान की मौजूदगी में हुई। डॉ. शाहबाज़ मोहम्मद खान हर महीने के चौथे गुरुवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अहमद हॉस्पिटल, उचवा, गोरखपुर में मरीजों को ओपीडी और फॉलोअप देंगे। डॉ. खान ने कहा कि इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी इलाज के आधुनिक तरीकों में बड़ी क्रांति लेकर आई है। इससे मरीजों को कम दर्द, जल्दी आराम और अस्पताल में कम समय रुकने की सुविधा मिलती है। उन्होंने बताया कि न भरने वाले घाव, पैरों की नसों की गंभीर बीमारी, कुछ प्रकार के कैंसर, फाइब्रॉयड, लिवर संबंधी जटिलताएं और दिमाग की नसों से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज बिना बड़े ऑपरेशन के, छोटे चीरे की मदद से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब एडवांस न्यूरो इंटरवेंशन तकनीकें जैसे:
• एन्यूरिज्म कॉइलिंग,
• कैरोटिड स्टेंटिंग,
• और स्ट्रोक में खून के थक्के हटाना—
उपलब्ध होंगी। लिवर रोगियों के लिए भी टीआईपीएसएस (TIPSS) और बीआरटीओ (BRTO) जैसी एडवांस तकनीकें यहां मिलेंगी, जो पोर्टल हाइपरटेंशन और खतरनाक गैस्ट्रिक वैरीसीज़ में बेहद उपयोगी होती हैं। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ का लक्ष्य है कि गोरखपुर और आसपास के मरीजों को बड़े शहरों में गए बिना ही बेहतर, इमेज–गाइडेड इलाज मिल सके। समय पर जांच, सही हस्तक्षेप और कम चीरे वाली तकनीकों के ज़रिए इलाज के नतीजे बेहतर करने और मरीजों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा।


https://ift.tt/intjMvN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *