गोरखपुर के गीड़ा थाना क्षेत्र के डेहरा गांव के पास बुधवार सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। शव की पहचान बेलीपार थाना क्षेत्र के सेवई निवासी रामकृपाल (55) पुत्र स्व. गणेश पाल के रूप में हुई है। गीड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालूम हों की ग्रामीणों ने बुधवार कों सुबह करीब आठ बजे सड़क किनारे झाड़ियों में बुजुर्ग का शव औंधे मुंह पड़ा देखा। इसकी सूचना तत्काल गीड़ा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे गीड़ा थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। किसी नें इसकी सूचना मृतक के परिजनों कों दी सूचना सुन मौके पर पहुचे मृतक के पारिजनों ने बताया कि रामकृपाल बीते रविवार को बाजार से सब्जी खरीदने के बाद घर आकर शाम 6 बजे गीड़ा थाना क्षेत्र के मामापार में रह रहे पाटीदार राजाराम पाल की बेटी की शादी में शामिल होने घर से निकले थे। चार दिन बीत जाने के बाद भी रामकृपाल न तो शादी में पहुंचे और न ही उनका कोई पता चला, जिससे परिजन परेशान थे। आज शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक रामकृपाल के तीन बेटे हैं – राम आशीष पाल, रामसिंह पाल दोनों की शादी हों गयी है वही जय सिंह पाल अविवाहित है मृतक के बेटे ने आशंका जताई है कि किसी नें उनके पिता की हत्या कर शव को यहां फेंक गया है। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने यह भी बताया कि रामकृपाल पाल वर्ष 2020 के पंचायत चुनाव में प्रधानी का चुनाव लड़ चुके थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस सम्बन्ध में गिड़ा थाना प्रभारी नें बताया की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/DY5MaiI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply